Home
/
Unlabelled
/
जबले जगल बानी , तब ले लागल रही : खेसारी काजल के गाने को 6 करोड़ लोगों ने देखा है उसमें आप शामिल है क्या ?
जबले जगल बानी , तब ले लागल रही : खेसारी काजल के गाने को 6 करोड़ लोगों ने देखा है उसमें आप शामिल है क्या ?

7 जनवरी 2019 ।।
भोजपुरी एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव की फिल्म 'संघर्ष' का गाना 'जबले जगल बानी' यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. इस गाने में खेसारी के साथ काजल राघवानी नजर आ रही हैं. दोनों ही भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने कलाकार हैं. फैन्स के बीच ये जोड़ी खासी पॉपुलर है. यही कारण है कि साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म का गाना भी यूट्यूब पर जमकर लाइक्स बटोर रहा है. यूट्यूब पर मौजूद आंकड़ों की मानें तो इस गाने को अब तक 6 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
इस गाने के वीडियो में खेसारी तो अपने चिरपरिचित अंदाज में नजर आ रहे हैं. वहीं काजल राघवानी रेड और ब्लू कलर के लहंगे में नजर आ रही हैं. उनका डांसिंग टैलेंट तो आप जानते ही हैं. दोनों की ट्यूनिंग ऐसी बैठी है कि अब तक दर्शकों के दिल में छपी हुई है. डांस के साथ-साथ खेसारी अपनी आवाज की वजह से भी दर्शकों के बीच एक खास जगह बनाए हुए हैं.
इस गाने के वीडियो में खेसारी तो अपने चिरपरिचित अंदाज में नजर आ रहे हैं. वहीं काजल राघवानी रेड और ब्लू कलर के लहंगे में नजर आ रही हैं. उनका डांसिंग टैलेंट तो आप जानते ही हैं. दोनों की ट्यूनिंग ऐसी बैठी है कि अब तक दर्शकों के दिल में छपी हुई है. डांस के साथ-साथ खेसारी अपनी आवाज की वजह से भी दर्शकों के बीच एक खास जगह बनाए हुए हैं.
'जबले जगल बानी' की बात करें तो इस गाने को खेसारी ने हनी बी के साथ मिलकर गाया है. इस गाने के बोल प्यारेलाल यादव (कवि जी) ने लिखे हैं. इस गाने का म्यूजिक मधुकर आनंद ने लिखे हैं. ये गाना 29 अगस्त 2018 को यूट्यूब पर शेयर किया गया था.
जबले जगल बानी , तब ले लागल रही : खेसारी काजल के गाने को 6 करोड़ लोगों ने देखा है उसमें आप शामिल है क्या ?
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
January 07, 2019
Rating: 5
