Breaking News

जबले जगल बानी , तब ले लागल रही : खेसारी काजल के गाने को 6 करोड़ लोगों ने देखा है उसमें आप शामिल है क्या ?




7 जनवरी 2019 ।।

भोजपुरी एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव की फिल्म 'संघर्ष' का गाना 'जबले जगल बानी' यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. इस गाने में खेसारी के साथ काजल राघवानी नजर आ रही हैं. दोनों ही भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने कलाकार हैं. फैन्स के बीच ये जोड़ी खासी पॉपुलर है. यही कारण है कि साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म का गाना भी यूट्यूब पर जमकर लाइक्स बटोर रहा है. यूट्यूब पर मौजूद आंकड़ों की मानें तो इस गाने को अब तक 6 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

इस गाने के वीडियो में खेसारी तो अपने चिरपरिचित अंदाज में नजर आ रहे हैं. वहीं काजल राघवानी रेड और ब्लू कलर के लहंगे में नजर आ रही हैं. उनका डांसिंग टैलेंट तो आप जानते ही हैं. दोनों की ट्यूनिंग ऐसी बैठी है कि अब तक दर्शकों के दिल में छपी हुई है. डांस के साथ-साथ खेसारी अपनी आवाज की वजह से भी दर्शकों के बीच एक खास जगह बनाए हुए हैं.