बलिया : कार्यालयों में बैठेंगी बेटियां, देखेंगी सरकारी कामकाज की प्रणाली,बेटी के जन्म पर मिलेगा गौरव सम्मान व मिठाई, मुकाम पर पहुंची जिले की बेटियां बनेंगी रोल माॅडल
कार्यालयों में बैठेंगी बेटियां, देखेंगी सरकारी कामकाज की प्रणाली
बलिया 11 जनवरी 2019 ।।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को जन ग्राह्य बनाने के लिये और बच्चियों में आत्मविश्वास पैदा करने के लिये मुहिम चलाने पर डीएम बलिया का विशेष जोर रहा । जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने विशेष जोर देकर कहा कि डीआईओएस व बीएसए पायलट प्रोजेक्ट के तहत कुछ बच्चियों का चयन करेंगे। उनको न्यायालयों, प्रशासनिक व पुलिस कार्यालय, विकास विभाग, तहसील, थाना आदि में भ्रमण कराकर सरकारी कामकाज की प्रणाली से अवगत कराया जाएगा। इन कार्यालयों में भ्रमण से बालिकाओं को आमजन की समस्याओं को उनके निस्तारण के तरीकों की समझ आएगी।
-
बेटी के जन्म पर मिलेगा गौरव सम्मान व मिठाई
- जिलाधिकारी ने बताया कि योजना के तहत महिला कल्याण विभाग की ओर से एक कार्यक्रम निर्धारित है, जिसके अनुसार 24 जनवरी से एक हप्ते तक महिला चिकित्सालय में जो भी प्रसव होगा, बच्ची पैदा होने पर उसके अभिभावक को गौरव सम्मान से नवाजा जाएगा। साथ ही मिठाई भी उपहार स्वरूप दी जाएगी। महिला कल्याण विभाग की यह पहल अपने आप में काफी कारगर मानी जा रही है।
-
मुकाम पर पहुंची जिले की बेटियां बनेंगी रोल माॅडल
- जिलाधिकारी का विशेष जोर है कि कार्यक्रम में जिले की उन बेटियों को भी आमंत्रित किया जाए, जिन्होंने अपने क्षेत्र में मुकाम हासिल किया है। खासकर वह बेटियां रोल माॅडल का काम कर सकती है, जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में उत्कृष्ट कार्य किया है। योजना से सम्बन्धित एक बड़ी गोष्ठी होगी, जिसमें इन बेटियों को बुलाया जाएगा। जिलाधिकारी के अनुसार, वह बेटियां अगर आने को तैयार हुईं तो उनको आने जाने का किराया भी वहन करने को भी विभाग तैयार होगा।
बलिया 11 जनवरी 2019 ।।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को जन ग्राह्य बनाने के लिये और बच्चियों में आत्मविश्वास पैदा करने के लिये मुहिम चलाने पर डीएम बलिया का विशेष जोर रहा । जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने विशेष जोर देकर कहा कि डीआईओएस व बीएसए पायलट प्रोजेक्ट के तहत कुछ बच्चियों का चयन करेंगे। उनको न्यायालयों, प्रशासनिक व पुलिस कार्यालय, विकास विभाग, तहसील, थाना आदि में भ्रमण कराकर सरकारी कामकाज की प्रणाली से अवगत कराया जाएगा। इन कार्यालयों में भ्रमण से बालिकाओं को आमजन की समस्याओं को उनके निस्तारण के तरीकों की समझ आएगी।
-
बेटी के जन्म पर मिलेगा गौरव सम्मान व मिठाई
- जिलाधिकारी ने बताया कि योजना के तहत महिला कल्याण विभाग की ओर से एक कार्यक्रम निर्धारित है, जिसके अनुसार 24 जनवरी से एक हप्ते तक महिला चिकित्सालय में जो भी प्रसव होगा, बच्ची पैदा होने पर उसके अभिभावक को गौरव सम्मान से नवाजा जाएगा। साथ ही मिठाई भी उपहार स्वरूप दी जाएगी। महिला कल्याण विभाग की यह पहल अपने आप में काफी कारगर मानी जा रही है।
-
मुकाम पर पहुंची जिले की बेटियां बनेंगी रोल माॅडल
- जिलाधिकारी का विशेष जोर है कि कार्यक्रम में जिले की उन बेटियों को भी आमंत्रित किया जाए, जिन्होंने अपने क्षेत्र में मुकाम हासिल किया है। खासकर वह बेटियां रोल माॅडल का काम कर सकती है, जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में उत्कृष्ट कार्य किया है। योजना से सम्बन्धित एक बड़ी गोष्ठी होगी, जिसमें इन बेटियों को बुलाया जाएगा। जिलाधिकारी के अनुसार, वह बेटियां अगर आने को तैयार हुईं तो उनको आने जाने का किराया भी वहन करने को भी विभाग तैयार होगा।
Post Comment