Breaking News

देवरिया : सर्वोदय भारत पार्टी को चुनाव चिन्ह मिला कैमरा , पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्त्ताओ ने बैठक कर मनाई खुशी


 कुलदीपक पाठक की रिपोर्ट



देवारिया 9 जनवरी 2019 ।।सर्वोदय भारत पार्टी की एक औपचारिक आम बैठक पार्टी के कार्यालय निकट बस स्टेशन सिविल लाइंस देवरिया पर चुनाव प्रभारी आलोक कुमार श्रीवास्तव के संयोजन में हुई । जिसकी अध्यक्षता करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुधेश्वर श्रीवास्तव ने कहा कि माननीय चुनाव आयोग के द्वारा संपूर्ण भारतवर्ष हेतु पार्टी का चुनाव चिन्ह ‘कैमरा’ सुनिश्चित कर दिया गया है । इस के उपलक्ष में पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर खुशी जाहिर की प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि यह सर्वोदय भारत पार्टी का स्वर्णिम दिन है ।पार्टी भ्रष्टाचार से ग्रसित देश की जनता को इसी कैमरे के माध्यम से मुक्ति दिलाकर सर्वांगीण उत्थान करने का काम करेगी ,और अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष  के सपने (भ्रष्टाचार मुक्त भारत) को साकार करेगी । इसके लिए पार्टी ने लगभग 50 से अधिक लोकसभा सीटों पर अपने ईमानदार और कर्मठ प्रत्याशी चयनित कर लिया है ।इसी क्रम में जनपद देवरिया लोकसभा 66 की कमान सुरेश चंद्र द्विवेदी पूर्व अपर आयुक्त ने संभाला है। श्री द्विवेदी का कहना है कि भारतीय संविधान के अनुसार ‘हम भारत के लोग’ के हाथों में देश की व्यवस्था की जिम्मेदारी मिली । ‘हम भारत के लोगों’ ने 26 नवंबर 1949 को संविधान तैयार किया इसे सर्वसम्मति से 26 जनवरी सन 1950 को अंगीकृत अधिनियमित और आत्मार्पित किया । हम संविधान को पूजते  हैं और संविधान का पालन करना  हम सब का कर्तव्य है परंतु हमें राजनीति से बाहर आकर के लोकनीति का अनुसरण करना होगा ।जनता को सर्वोपरि मानना होगा, और यह सुनिश्चित करना होगा कि चुनाव संवेदना, सेवा और प्यार से होगा ना कि पैसा या लोभ या फिर मिथ्या प्रचार से । सत्ता के लोभियों से देश को बचाना होगा और समय आ गया है कि हम जाग जाएं और आगे बढ़कर लोकतंत्र की रक्षा करें । बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविकांत मणि त्रिपाठी, प्रदेश अध्यक्ष युवा शक्ति अजय सिंह, जिला अध्यक्ष दीपक मिश्रा, जिलाध्यक्ष युवा शक्ति मनोज कुमार आदि ने भी सभा को संबोधित किया ।






बैठक में महिला कमेटी का  गठन करते हुए  तेजा देवी को जिला अध्यक्ष महिला सभा, पूनम पासवान को जिला संगठन मंत्री महिला सभा ,मनोनीत किया गया नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने कार्यालय पर ही प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति में पद की गरिमा और गोपनीयता की शपथ ली। चुनाव प्रभारी आलोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आज इन महिलाशक्ति के जुड़ जाने  से हम सभी और ज्यादा मजबूत हो गए हैं, हमारी जीत सुनिश्चित है बस यह देखना है कि जीत का अंतर कितना है । इस दौरान बैठक में युवा शक्ति कमेटी से सूरज यादव संगठन मंत्री, रघुवीर सह सचिव, राहुल शर्मा जिला सचिव , राहुल कुमार महासचिव , संगम विश्वकर्मा सह सचिव, प्रवीण सिंह सैथवार, सुधीर जयसवाल जिला सचिव , रणविजय गोंड जिला उपाध्यक्ष एवं जिला कमेटी से शैलेश शर्मा कार्यालय प्रभारी, मनीष तिवारी आदि  मौजूद रहे ।