Breaking News

गोरखपुर : पीएम और सीएम का निषादों ने फूंका पुतला

पीएम और सीएम का निषादों ने फूंका पुतला 
ए कुमार की रिपोर्ट

गोरखपुर 8 जनवरी 2019 ।।
     मोदी और योगी का निषादों ने आरक्षण की मांग को लेकर पुतला फूंका । गोरखपुर के कैन्ट थाना क्षेत्र के शास्त्री चौराहे पर आज निषादों ने मोदी और योगी का पुतला फूंक कर जम कर विरोध प्रदर्शन किया । इन लोगो की माने तो चुनाव के वक्त योगी ने इन निषादों से इनके आरक्षण को लेकर वादा किया था, लेकिन योगी जी मुख्यमंत्री बनने के बाद अपने वादों को भूल गए, मोदी जी ने भी निषादों को लेकर किये गए वादों को भुला दिया है, जिससे नाराज होकर आज इन निषादों ने मोदी और योगी का पुतला फूंक कर सरकार विरोधी नारेबाजी की ।
बाईट - निषाद नेता