Breaking News

गोरखपुर : चोरो ने दी सीएम सिटी में पुलिस को चुनौती ,सीसीटीवी में कैद हुई चोरी

 चोरो ने दी सीएम सिटी में पुलिस को चुनौती ,सीसीटीवी में कैद हुई चोरी 
ए कुमार की रिपोर्ट


गोरखपुर 8 जनवरी 2019 ।। सीसीटीवी कैमरे में  चोरो की करतूत  और  मोबाइल शाप को कैसे खाली किया गया है पूरी वारदात कैद हुई है । पुलिस गस्त बढ़ने  के बाद अब चोरो ने अपने कारनामाओ को अंजाम देने का समय ही बदल दिया है ।ताजा मामला गोरखपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां चोरो ने एक मोबाइल शाप को पूरी तरह से खंगाल लिया, और लाखों का सामान लेकर  रफूचक्कर हो गये, लेकिन उनकी ये करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई ।
   बताया जाता है कि कोतवाली थाना क्षेत्र के कोतवाली रोड स्थित आकाश मोबाइल शॉप पर बीती रात लाखो रुपये की चोरी की घटना हुई है ।लाखों की चोरी बीती रात कोतवाली रोड पर स्थित महज कुछ ही दूरी पर स्थानीय पुलिस की नाक के नीचे चोरों ने आकाश मोबाइल शॉप पर लाखों का मोबाइल और लाखों रुपए कैश पर हाथ साफ किया, वहीं अभी कुछ रोज पहले एसएसपी गोरखपुर और व्यापारियों के बीच बैठक कर व्यापारियों को यह आश्वासन दिया गया था, की गोरखपुर पुलिस व्यापारी और उनके सामानों की सुरक्षा पूरी तरह करेगा, लेकिन कोतवाली थाना से महज कुछ ही दूरी पर लाखों की चोरी होना क्या इसी तरह गोरखपुर पुलिस व्यापारियों की और उनके सामानों की सुरक्षा करेगी ? व्यापारी समाज यह सवाल उठा रहा है । अधिकारियों के मातहत ही उनके बड़े-बड़े दावे को फेल कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ सीएम सिटी में व्यापारी और उनके सामान और दुकान कितने सुरक्षित हैं, और पुलिस कितनी तेजतर्रार है इससे साफ साफ पता चलता है । पूरी चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो जाती है, लेकिन पुलिस को तब सूचना मिलती है, जब उसे पीड़ित जानकारी देता है ।
  सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है, कि किस तरह से चोर बड़े आराम से दुकान से सामान को चोरी कर फरार हो जाते है, फिलहाल इस पूरे मामले पर पुलिस जल्द ही चोरो को पकड़ने का दावा कर रही है, साथ ही सभी से सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी बात कह रही है ।
 जिले के कप्तान लगातार मातहतों से ग्रस्त कर चौकसी की बात कह रहे है, और सभी को गस्त कर सड़को पर रहने की हिदायत दे रहे है, शायद यही वजह है, कि अब चोरो ने चोरी की समय मे तब्दीली कर दी है, और सुबह भोर में अपने मंसूबो को परवान चढ़ा रहे है, फिलहाल इस मामले पर पुलिस जल्द ही खुलासा करने का दावा कर रही है ।