Breaking News

देवरिया : ’एससी-एसटी हब/विशेष एससी-एसटी वेंडर डेवेलपमेंट प्रोग्राम’ का आयोजन


कुलदीपक पाठक
देवरिया 20 जनवरी 2019 ।। अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के उद्यमियों की क्षमता निर्माण कर आर्थिक एवं सामाजिक सामंजस्य स्थापित करने के लिए सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्रालय भारत सरकार की ओर से राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम के द्वारा ’एससी-एसटी हब/विशेष एससी-एसटी वेंडर डेवेलपमेंट प्रोग्राम’ का आयोजन जिलाधिकारी अमित किशोर की अध्यक्षता में दिनांक 21 जनवरी दिन सोमवार को सुबह 11ः00 बजे से कलक्ट्रेट सभागार देवरिया में किया जायेगा, जिसमें पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर, राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम, इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के प्रतिनिधि उपस्थित होकर अपने विभाग की योजनाओं  के बारे में बताएंगे तथा  एससी-एसटी उद्यमियों को अपनी योजनाओं से जोड़ने तथा व्यावसायिक सहायता देने पर चर्चा करेंगे। कार्यक्रम में सीपीएसई, राज्य स्तरीय, केंद्रीय विभाग तथा अन्य उद्यमी संघ के उद्यमी के साथ ही उभरते हुए उद्यमी भाग ले सकते हैं । इस हब के तहत एससी-एसटी श्रेणी में आने वाले ऐसे लोग जो जनउपयोगी सामग्री जैसे झाड़ू, डलिया, बाँस से बनी सामग्री समेत अन्य उपयोगी सामग्री  बनाने में हुनरमंद हों तथा नए उद्योग लगाना चाहते हो उन्हें व्यावसायिक सहायता दी जाएगी ।कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए मोबाइल नंबर 9792324848 पर सम्पर्क करें।