Breaking News

हल्दी बलिया : स्वर्णकार संघ का सम्मान समारोह सम्पन्न

स्वर्णकार संघ का सम्मान समारोह सम्पन्न
डॉ सुनील ओझा





हल्दी बलिया 20 जनवरी 2019 ।।स्वर्णकार संघ हल्दी द्वारा रविवार के दिन सम्मान समारोह का आयोजन हल्दी बाजार स्थित हरहर महादेव कटरा में किया।जिसमे जिले के सभी स्वर्णकारो को आमंत्रित किया गया था।कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि वशिष्ठ नारायण सोनी(अध्यक्ष प्रतिनिधि न०पा०परिषद, रसड़ा),सुनील सरार्फ(उपाध्यक्ष उ०प्र०स्वर्णकार संघ),डॉ०ए०के० स्वर्णकार( जिला चिकित्सालय बलिया) को बनाया गया।
     कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा माँ सरस्वती के फ़ोटो पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित करके किया गया।तत्पश्चात मुख्य अतिथि को स्वर्णकार संघ हल्दी के संगरक्षक अर्जुन प्रसाद ,अध्यक्ष पवन जी ,महामंत्री परशुराम वर्मा,कोशाध्यक्ष नारायण
 जी आदि पदाधिकारीयो ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।इस मौके पर जिले के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ ए०के०स्वर्णकार ने कहा कि जब तक हम लोग अपने बच्चों को शिक्षित नही करेंगे,हमारा समाज आगे नही बढ़ सकता क्योकि यदि बच्चे शिक्षित है तो डॉक्टर,इंजीनियर, डीएम,एसपी आदि उच्च पद पर पहुंच सकते है ,यदि यह नही भी बन सके तो व्यापार करने के भी काफी सहूलियत होगी।स्वर्णकार संघ उ०प्र०के उपाध्यक्ष एवं जिले के अध्यक्ष सुनील सरार्फ ने कहा कि शुरुआत में मुझे समाज को एक करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा क्योकि हमारे समाज मे नकारात्मक भावना थी जिससे दूर करके ही संगठन को मजबूत किया जा सकता था।मुख्य अतिथि वशिष्ठ नारायण सोनी ने कहा कि मैंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत सन 1990 में  रसड़ा से सभासद का चुनाव लड़ कर किया,और जीत सन 1995 में समाज के लोगो के सहयोग से मिली और समाज ने ही मुझे नगर पालिका अध्यक्ष बनाया।इसी तरह मैं पांच बार से कभी अध्यक्ष तो कभी प्रतिनिधि रहा। यह मैं तब कर पाया जब  मेरे परिवार का एक भी सदस्य राजनीति की बात भी नही करता , यह समाज के लोगो के बदौलत ही सम्भव हुआ।वक्ताओं में विजय जी,जयशंकर जी,राम जी सरार्फ, प्रेम चंद्र सोनू,परशुराम वर्मा,जितेंद्र जी,संतोष जी,सत्यपाल जी,गोपाल जी,सुरेंद्र प्रसाद,चंद्रशेखर वर्मा आदि लोगो ने संगठन को एक करने के लिए अपने विचार व्यक्त किया।अंत मे आये हुए मुख्य अतिथियो को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के अध्यक्ष राजन जी एवं संचालन संतोष वर्मा में किया।सभी आगंतुको का आभार अध्यक्ष पवन जी ने व्यक्त किया।