देवरिया : 19 जनवरी से 5 फरवरी तक होगा पेंशन योजनाओं का होगा ब्लाकों पर ऑन लाइन आवेदन
19 जनवरी से 5 फरवरी तक होगा पेंशन योजनाओं का होगा ब्लाकों पर ऑन लाइन आवेदन
कुलदीपक पाठक
देवरिया 20 जनवरी 2019 ।। शासन के निर्देशानुसार कल्याण विभाग से संचालित पेंशनपरक योजनाओं यथा-वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन एवं दिव्यांगजन पेंशन के आवेदकों का आवेदन पत्र आनलाईन कराये जाने के लिए विधान सभावार/विकास खण्ड वार शिविर आयोजन करने का तिथियां व रोस्टर निधारित किया गया है। इसके लिये अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी इस निर्देश के साथ लगायी गयी हैै कि वे शिविरों में रहकर पेंशन परक योजनाआं के आवेदको का आनलाईन आवेदन सुनिश्चित करायेंगे, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी। यह शिविर कल 19 जनवरी से 05 फरवरी 2019 तक जनपद के विभिन्न ब्लाको में आयोजित की जायेगी।
जिलाधिकारी अमित किशोर ने उपरोक्त जानकारी के क्रम में निर्धारित रोस्टर के पूर्ण विवरण में बताया कि 19 जनवरी को कल भटनी ब्लाक व भटनी नगर पंचायत क्षेत्र में कैम्प आयोजित किया जायेगा। 20 जनवरी को रामपुर कारखाना विकास खण्ड व रामपुर कारखाना नगर पंचायत में, देवरिया सदर विकास खण्ड व देवरिया नगर पालिका क्षेत्र के लिए 21 जनवरी को, बैतालुपर में 22 को, रुद्रपुर विकास खण्ड व नगर पंचायत में 23 जनवरी को, गौरी बाजार विकास खण्ड व नगर पंचायत में 24 को, बरहज विकास खण्ड व गौरा बरहज में नगर पालिका में 25 जनवरी को, भलुअनी विकास खण्ड में 27 को, 28 जनवरी को पथरदेवा में, तरकुलवा में 29 को, देसही देवरिया में 30 को, सलेमपुर विकास खण्ड एवं सलेमपुर नगर पंचायत 31 जनवरी को, लार विकास खण्ड एवं लार नगर पंचायत 01 फरवरी को, 02 फरवरी को भागलुपर विकास खण्ड में, भाटापाररानी विकास खण्ड व भाटनापररानी नगर पंचायत में 03 फरवरी को तथा बनकटा विकास खण्ड में 04 फरवरी को एवं मझौली राज नगर में पंचायत में 05 फरवरी के शिविर आयोजित किया गया है।
आयोजन हेतु विधान सभावार नोडल अधिकारी भी लगाये गये है। रामपुर कारखाना विधान सभा क्षेत्र के शिविर के नोडल अधिकारी जिला विकास अधिकारी, देवरिया सदर हेतु मुख्य विकास अधिकारी,रुद्रपुर के लिये अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, बरहज विधान सभा के लिए मुख्य राजस्व अधिकारी, पथरदेवा हेतु अपर जिलाधिकारी प्रशासन, सलेमपुर हेतु उपायुक्त मनरेगा एवं भाटपाररानी विधान सभाग के शिविरों के आयोजन हेतु नोडल अधिकारी उपायुक्त स्वतः रोजगार रोजगार लगाये गये है।
जिलाधिकारी श्री किशोर ने मुख्य चिकित्साधिकारी दिव्यांगजनो का दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्धारित तिथियों को जारी करने हेतु निर्देश दिया है तथा सभी उपजिलाधिकारी, तहसीलदारो को वृद्ध, विधवा व दिव्यागंजनो को आय जति निवास प्रमाण पत्र कैम्प से पूर्व /शिविर के दिन निर्गत करने को कहा है। जिला पंचायज राज अधिकारी पेंशन शिविर से ग्राम प्रधानों को सूचित करायेगें। उन्होने जिला समाज कल्याण अधिकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी दिव्यांग सशक्ति अधिकारी को नियमित भ्रमण कर पेंशन योजना का पर्येक्षण करने हेतु निर्देशित करने के निर्देश देते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को अनिवार्य रुप से अपने संबंधित शिविरो में उपस्थित रहने और आवेदको का आनलाईन फार्म भरवाये जाने के कार्य को पूरी रुचि व निष्ठा के साथ संपादित करने का सख्त निर्देश दिया है, साथ ही किसी भी प्रकार के शिथिलता के लिए आगाह भी किया है ।