Breaking News

बलिया : सांसद भरत सिंह की अगुवाई में शिवपुर दियर नम्बरी और जवही में बंटा गरीबो को कम्बल, विधायक सुरेंद्र सिंह की अगुवाई में गंगापुर में वितरित हुआ कम्बल

सांसद भरत सिंह की अगुवाई में शिवपुर दियर नम्बरी और जवही में बंटा गरीबो को कम्बल
 विधायक सुरेंद्र सिंह की अगुवाई में गंगापुर में वितरित हुआ कम्बल
सदर तहसीलदार गुलाब चंद्रा ने बांटे कम्बल





बलिया 20 जनवरी 2019 ।। उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी बलिया भवानी सिंह खंगारौत के आदेश और उप जिलाधिकारी बलिया अश्वनी कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर शनिवार को सदर तहसील के शिवपुर दियर नम्बरी और जवही दियर में ठंड से बचाव के लिये बलिया के लोकप्रिय सांसद भरत सिंह की अगुवाई में तहसीलदार सदर गुलाब चंद्रा ने शिवपुर नम्बरी में 300 और जवही दियर में 300 और जवही में 100 कम्बलों को गरीबो में वितरित किया । कम्बल वितरण समारोह के समय सांसद प्रतिनिधि डॉ अरुण सिंह गामा , भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष अरुण सिंह बंटू , अशोक कुमार सिंह , कमलेश कुमार सिंह आदि लोग भी मौजूद रहे ।



वही रविवार को सदर तहसील के गंगापुर गांव में बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह की मौजूदगी में 250 गरीबो में कम्बल वितरित किया गया । इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक अवधेश मिश्रा,राजस्व निरीक्षक शेर सुभाष राम,लेखपाल गंगापुर,हल्दी, बेलहरी रमेश वर्मा ,रामजी वर्मा,दुर्गेश, अभिनंदन,चौरसिया,अवधेश राम आदि लेखपाल गण मौजूद रहे ।