राज ठाकरे के बेटे की शादी में राहुल को हां, पीएम को ना !

10 जनवरी 2019 ।।
(विनया देशपांडे)
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अपने बेटे की शादी का न्योता भेजा है. जिसके बाद 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और एमएनएस के गठबंधन की खबरें एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. इसी बीच कहा जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी को शायद बुलावा नहीं भेजा जाएगा.
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अपने बेटे की शादी का न्योता भेजा है. जिसके बाद 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और एमएनएस के गठबंधन की खबरें एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. इसी बीच कहा जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी को शायद बुलावा नहीं भेजा जाएगा.
राज ठाकरे ने राहुल गांधी को शादी का न्योता भेजने के लिए अपने दो सचिवों (सेक्रेटरी) को दिल्ली भेजा था. सूत्रों ने बताया कि पहले ठाकरे खुद दिल्ली जाकर राहुल गांधी के साथ बैठक करने वाले थे लेकिन बाद में उनकी यात्रा रद्द हो गई और अपने दो सचिवों हर्षल देशपांडे और मनोज हाटे को दिल्ली भेजा था.
हालांकि कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने इन सभी अटकलों को खारिज करते हुए बताया कि इस यात्रा से कोई राजनीतिक संबंध नहीं था.
राज ठाकरे की बेटे अमित ठाकरे की शादी मिताली बोरुडे से 27 जनवरी को मुंबई में होगी. ठाकरे ने बताया था कि यह शादी प्राइवेट तरीके से होगी जिसमें कुछ मेहमान ही शामिल होंगे लेकिन इन महमानों में कुछ बिजनेसमैन, नेता और ब्यूरोक्रेट्स के नाम शामिल हो सकते हैं.
सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस के दूसरे नेता जैसे सुशील कुमार शिंदे, पृथ्वीराज चव्हाण, मिलिंद देवड़ा को भी शादी का न्योता भेजा गया है. इसके अलावा NCP के नेताओं जैसे अजित पवार, सुनिल तटकरे, जयंत पाटिल को भी इस शादी के लिए न्योता भेजा गया है. जानकारी के मुताबिक शरद पवार को भी खास न्योता भेजा गया है.
ठाकरे हाल ही में शादी का निमंत्रण देने के लिए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के घर भी गए थे. इसके अलावा बताया जा रहा है कि ठाकरे महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और बीजेपी नेता नितिन गडकरी को भी निमंत्रण भेजेंगे. हालांकि ठाकरे प्रधान1मंत्री नरेंद्र मोदी को शायद निमंत्रण नहीं भेजेंगे.
राज ठाकरे के बेटे की शादी में राहुल को हां, पीएम को ना !
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
January 10, 2019
Rating: 5
