Breaking News

रसड़ा बलिया से बड़ी खबर : कूट रचित साक्ष्यों के आधार पर करोड़ो की जमीन को कौड़ियों के भांव खरीदने वाले रसड़ा के 25 लोगो को डीएम ने जारी की नोटिस , आज ही 11 बजे होगी सुनवाई, एसडीएम रसड़ा की जांच के बाद घेरे में आये है ये लोग, इस सूची में 4 अधिवक्ता और उनके परिवार की महिलाये भी

कूट रचित साक्ष्यों के आधार पर करोड़ो की जमीन को कौड़ियों के भांव खरीदने वाले रसड़ा के 25 लोगो को डीएम ने जारी की नोटिस , आज ही 11 बजे होगी सुनवाई
एसडीएम रसड़ा की जांच के बाद घेरे में आये है ये लोग
इस सूची में 4 अधिवक्ता और उनके परिवार की महिलाये भी
डाक बंगला रोड की लबे सड़क वाली आराजी संख्या 1162,1182,83,84 में भूखंडों में हुई है जालसाजी
रसड़ा निवासी नेहाल और इकबाल की शिकायत पर हुई थी जांच , पिछले दिनों एसडीएम कोर्ट के बहिष्कार में भी इस मामले का था बड़ा हाथ
मधुसूदन सिंह 

बलिया 11 जनवरी 2019 ।। सावधान !अब बलिया में कूट रचित दस्तावेजो के आधार पर करोड़ो की जमीनों को कौड़ियों के भांव लेने की मंसूबा पालने वालो की अब खैर नही । जनपद के प्रत्येक तहसील में ऐसे लोगो की सूची तैयार हो रही है और उनके खिलाफ कठोर कार्यवाई की तैयारी चल रही है । सब से चौकाने वाली बात यह है कि ऐसे लोग महिलाओ को ढाल बनाकर अपने मंसूबो को पूरा कर रहे है । रसड़ा तहसील से चिन्हित ऐसे 25 लोगो मे 10 महिलाओ के भी नाम शामिल है ।इस सूची में कानून के जानकार अधिवक्ताओं के भी नाम शामिल है । बता दे कि इस सनसनीखेज खेल का खुलासा, रसड़ा निवासी नेहाल और इकबाल (पुत्र ,पिता) की लिखित शिकायत पर जिलाधिकारी बलिया द्वारा एसडीएम रसड़ा से जांच करायी तो हकीकत सामने आयी । एसडीएम रसड़ा
 की माने तो रिपोर्ट जमा करते ही इनके खिलाफ तहसील में कई दिनों तक हुई हड़ताल में इस जांच की भी अहम भूमिका  रही है ।






इस संबंध में जब एसडीएम रसड़ा से दूरभाष के माध्यम से बात की गयी तो उनका कहना था कि यह सारा खेल नॉन जेडए की जमीनों के इस्तेमाली पट्टे के द्वारा किया गया है । पट्टे के आधार पर काबिज व्यक्ति के नाम कूट रचित दस्तावेजो के आधार पर चढ़ाकर करोड़ो की संपत्तियों को मात्र कुछ लाखो में फर्जी वारिशों से रजिस्ट्री कराकर अपने नाम करा ली गयी है जो कानून अवैध है /गलत है । इसमें अधिकतर जमीनों पर तीन ही परिवारों का कब्जा हो गया है । ऐसे लोगो के खिलाफ जिलाधिकारी महोदय ने नोटिस जारी कर 11 जनवरी 2019 को अपने कोर्ट में हाजिर होकर 11 बजे तक जबाब दाखिल करने का निर्देश दिया है , सभी लोगो को नोटिस तामील करा दी गयी है । जिन लोगो को नोटिस जारी की गई है , उनके नाम है ---
के के मिश्र अधिवक्ता ,इनकी पत्नी माया मिश्र ,पुत्र शशांक शेखर,पुत्रबधू श्वेता पत्नी शशांक शेखर , अधिवक्ता हरिनारायण की पुत्र बधू माया सिंह पत्नी त्रिलोकी नाथ , अधिवक्ता मणिकांत तिवारी ,अधिवक्ता मंजीत सिंह ,अरविन्द पुत्र सूर्यनाथ,आलोक पुत्र सूर्यनाथ, गगनदीप पुत्र सूर्यनाथ,सुशीला देवी पत्नी सूर्यनाथ ,नूतन देवी पत्नी दिनेश,सविता पत्नी विजय, संगीता पत्नी जयप्रकाश,शैलेश सिंह पुत्र बच्चा सिंह ,सुरेंद्र पुत्र मोतीचंद,अजय कुमार पुत्र विजय बहादुर, गुड़िया पुत्री सत्यभान पत्नी राजू ,शैबुनिशा पत्नी निजामुद्दीन,रफीक अहमद पुत्र निजामुद्दीन, गौरी खातून पत्नी खुर्शीद, और आनन्द श्याम पुत्र विजय शंकर का नाम प्रमुख है । इसमें दो महिलाओ गुड़िया पुत्री सत्यभान पत्नी राजू और श्वेता पुत्री नरेंद्र मोहन पत्नी शशांक शेखर के नाम मे पिता का नाम लिखवाया गया जबकि ये लोग तब तक शादीशुदा हो चुकी थी , यह तथ्य जांच में आया हुआ बताया जा रहा है । जिला प्रशासन द्वारा शुरू की गई इस कार्यवाई से रसड़ा ही नही पूरे जनपद में हड़कम्प मच गया है । आज जिला अधिकारी बलिया के कोर्ट में पूरी गहमा गहमी रहने के आसार है ।