Breaking News

गोरखपुर : कांग्रेसियो ने जारी किया पोस्टर,भाजपा के तिलिस्म तोड़ने के लिए प्रियंका को बनाया झाँसी की रानी, सीएम सिटी से चुनाव लड़ने को लेकर किया प्रदर्शन

 कांग्रेसियो ने जारी किया पोस्टर, प्रियंका को बनाया झाँसी की रानी, सीएम सिटी से चुनाव लड़ने को लेकर किया प्रदर्शन
ए कुमार की रिपोर्ट


गोरखपुर 27 जनवरी 2019 ।।

 प्रियंका गांधी बनी झांसी की रानी, गोरखपुर से चुनाव लड़ने को लेकर जारी हुआ पोस्टर । जी हां  प्रियंका गांधी को यूपी की कमान दिए जाने के बाद अब पूरे प्रदेश के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में जोश भर गया है, और अब वो इस कदर उत्साहित है, कि वो चाहते है, कि प्रियंका गांधी उनके ही जिले से चुनाव लड़े । वाराणसी के बाद अब गोरखपुर यानी प्रदेश के मुख्यमंत्री के गृह जनपद में भी प्रियंका गांधी को लेकर आवाज बुलंद हो गई है, और बकायदा पोस्टर भी जारी किया गया, देखिये ये रिपोर्ट ...........





 गोरखपुर में कांग्रेसियो ने आज एक पोस्टर जारी कर सियासी गलियारों में एक बार फिर हलचल पैदा कर दी है, और इस बार एक साथ दो पोस्टर जारी किया गया है - एक में पहले प्रियंका गांधी को झाँसी की रानी और राहुल को अगला प्रधानमंत्री बनाया गया है, साथ ही एक स्लोगन भी लिखा है, चारो तरफ बज रहा है डंका ,बहन प्रियंका – बहन प्रियंका और दूसरे पोस्टर में  रिटर्न 2019 लिख कर इन्होने पोस्टर जारी किया है, साथ ही दुसरे पोस्टर में लिखा है, गोरखपुर की यही पुकार प्रियंका गांधी सांसद इस बार भईया राहुल कार्यकर्ताओं की सुन लो पुकार, कुछ इसी तरह के पोस्टर लेकर इन कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया है, और फिर इन पोस्टर को दिवालो पर लगाया गया ।

 प्रियंका गांधी को लेकर जिस तरह से आवाज बुलदं हुई है, और कांग्रेसियो में उत्साह जिस तरह से नजर आ रहा है, उससे एक बात तो साफ़ है, कि इस बार कांग्रेसी पूरे जोश में है, और इसी जोश के साथ नई ऊर्जा के साथ चुनाव में अपना दम भी दिखाने वाले है । साथ ही इन लोगो का ये भी मनना है, कि बीजेपी का तिलस्म प्रियंका गांधी ही झाँसी की रानी बन कर  तोड़ेंगी |