Breaking News

लखनऊ : बोले अखिलेश यादव -- पहले आवारा पशुओं से किसानों की फसलें बर्बाद होने से बचाये सीएम, मंदिर के विषय मे बाद में सोचे




27 जनवरी 2019 ।।

योगी आदित्यनाथ के राम मंदिर पर दिए बयान के जवाब में अखिलेश यादव ने पलटवार किया है. अखिलेश ने योगी से कहा कि राज्य की जनता ने सीएम को 90 दिनों का समय दिया है कि वह कुछ करें उनकी फसल को आवारा पशुओं से बचाने के लिए. योगी को सबसे पहले किसानों के लिए कुछ करना चाहिए. अखिलेश ने योगी के बयान पर चिंता जताते हुए कहा कि हमने अभी अभी 26 जनवरी मनाई है. यदि एक मुख्‍यमंत्री 26 जनवरी को ऐसे बयान देता है तो आप समझ सकते हैं कि वह किस तरह का होगा.

बता दें कि शनिवार को योगी आदित्यनाथ ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि अब राम मंदिर निर्माण के मुद्दे पर लोगों का धैर्य जवाब दे रहा है. अगर सुप्रीम कोर्ट इसका हल नहीं निकाल पा रहा तो ये जिम्मेदार हमें सौंप दे, हम 24 घंटे के अंदर इस समस्या को हल कर देंगे.  जब सीएम योगी से पूछा गया कि आप राम मंदिर विवाद को कैसे सुलझाएंगे बातचीत से या बल प्रयोग से तो योगी मुस्कुराए और कहा, पहले सुप्रीम कोर्ट हमें यह मामला सौंप तो दे.
योगी ने आगे कहा, 'मैं अभी भी सुप्रीम कोर्ट से अपील करता हूं कि इस विवाद का निपटारा जल्द से जल्द कर दें. 30 सितंबर 2010 को आए इलाहाबाद हाईकोर्ट बेंच के फैसले में साफ कहा गया है कि बाबरी ढांचे को एक हिंदू मंदिर या स्मारक को ध्वस्त करके बनाया गया था. वहीं भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने भी हाईकोर्ट में दायर रिपोर्ट में माना कि मस्जिद का निर्माण हिंदू मंदिर को तोड़कर किया गया था. तो इसमें बिना बात के विवाद जोड़ा जा रहा है, नतीजा ये हुआ कि अयोध्या मामला लंबे समय से चल रहा है.