रसड़ा बलिया : शिक्षा के मंदिर में बच्ची के साथ शिक्षक ने की छेड़खानी ,बच्ची को बेरहमी से की पिटाई, अभिभावक द्वारा शिकायत करने पर उसपर भी हमला करके किया घायल , कोतवाली में दी तहरीर पर दर्ज नही हुआ मुकदमा
शिक्षा के मंदिर में बच्ची के साथ शिक्षक ने की छेड़खानी ,बच्ची को बेरहमी से की पिटाई,
अभिभावक द्वारा शिकायत करने पर उसपर भी हमला करके किया घायल , कोतवाली में दी तहरीर पर दर्ज नही हुआ मुकदमा
संजीव बाबा की रिपोर्ट
रसड़ा बलिया 10 जनवरी 2019 ।।
बात करते है यूपी की जहाँ योगी सरकार महिलाओ और बच्चियों पर हो रहे अत्याचार के लिए रोज नये नए कानून बना रही है,सुरक्षा देने के लिये महिला हेल्पलाइन 181 , 1090 तो कही ऐन्टी रोमियो स्क्वाड बनाकर कोशिश भी कर रही है । लेकिन जिनके हाथों में अपने नौनिहालों को सौप कर अभिभावक अपने बच्चों को सुरक्षित मानते है , ऐसे रक्षक ही भक्षक बन जाये तो सरकार को भी कसूरवार नही ठहराया जा सकता है ।आखिर शिक्षा के मंदिर के पुजारी ही अगर व्यभिचारी हो जाय तो क्या कहेंगे ? यह तब और सोचनीय हो जाता है जब शिक्षक की शिकायत करने पहुंचे अभिभावक के ऊपर ही शिक्षक और उसका भाई बलवाई होकर हमला कर दे और घायल कर दे तो यह सोचने पर मजबूर तो होना ही पड़ेगा कि जिनको हम आप शिक्षक समझ रहे है वो शिक्षक के भेष में भेड़ियाँ भी हो सकते है ? अपने बच्चों को ऐसे प्राइवेट स्कूलों में भेजने से पहले जांच पड़ताल करनी अब एक दम से जरूरी हो जाती है ।
हम बात कर रहे है बलिया जिले के रसड़ा कोतवाली अन्तगर्त एक सनसनीखेज घटना की जिसमे आक्सफोर्ड इंटरनेशनल निजी स्कूल के अध्यापक पर कक्षा तीन की छात्रा से अश्लील हरकत व परिजनों से मारपीट का आरोप लगा है। छात्रा के पिता ने अध्यापक पर मारपीट व बेटी के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के छितौनी निवासी संतोष कुमार(काल्पनिक नाम) ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि मेरी पुत्री आक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल रसड़ा में कक्षा तीन की छात्रा है। विद्यालय के अध्यापक शंकर दयाल पाण्डेय पुत्र रमेश चंद पाण्डेय ने होमवर्क ना करने पर मेरी पुत्री की चोटी पकड़कर विद्यालय में घुमाने के साथ-साथ बुरी तरह मारा जिससे चेहरे व शरीर पर कई जगह जख्म के निशान पड़ गया । मेरी पुत्री रोते हुए घर आकर आपबीती बताई। हम अपने मित्र के साथ विद्यालय पर शिकायत करने पहुंचे तो अध्यापक ने मेरी पुत्री को मेरे सामने ही भला बुरा कहते हुए कहने लगे की तुमको मैंने बोला था कि तुम घर पर जाकर कुछ मत कहना।
लड़की के पिता ने बताया कि जब मैने इसका विरोध किया तो अध्यापक और उसका भाई हम लोगों को अपशब्द कहते हुए लोहे का रॉड उठाकर मारने लगे । जिससे हम लोगों को गंभीर चोटें आई हैं । इसके पूर्व में भी वह अध्यापक मेरे बेटी का टिफिन लेकर खा जाता था एवं अश्लील हरकतें करता था। इसकी शिकायत विद्यालय में किया था। पीड़ित द्वारा रसड़ा कोतवाली में तहरीर घण्टो पहले दे दी गयी है लेकिन खबर लिखे जाने तक एफआईआर दर्ज नही हुई थी । जबकि कोतवाल रसड़ा के सीयूजी नम्बर 3005 पर फोन करके जानकारी लेने की कोशिश की गई लेकिन फोन नही उठा । दी गयी तहरीर की कॉपी भी बलिया एक्सप्रेस के पास मौजूद है लेकिन गोपनीयता के चलते उसको यहां दर्शाया नही जा रहा है ।
अभिभावक द्वारा शिकायत करने पर उसपर भी हमला करके किया घायल , कोतवाली में दी तहरीर पर दर्ज नही हुआ मुकदमा
संजीव बाबा की रिपोर्ट
रसड़ा बलिया 10 जनवरी 2019 ।।
बात करते है यूपी की जहाँ योगी सरकार महिलाओ और बच्चियों पर हो रहे अत्याचार के लिए रोज नये नए कानून बना रही है,सुरक्षा देने के लिये महिला हेल्पलाइन 181 , 1090 तो कही ऐन्टी रोमियो स्क्वाड बनाकर कोशिश भी कर रही है । लेकिन जिनके हाथों में अपने नौनिहालों को सौप कर अभिभावक अपने बच्चों को सुरक्षित मानते है , ऐसे रक्षक ही भक्षक बन जाये तो सरकार को भी कसूरवार नही ठहराया जा सकता है ।आखिर शिक्षा के मंदिर के पुजारी ही अगर व्यभिचारी हो जाय तो क्या कहेंगे ? यह तब और सोचनीय हो जाता है जब शिक्षक की शिकायत करने पहुंचे अभिभावक के ऊपर ही शिक्षक और उसका भाई बलवाई होकर हमला कर दे और घायल कर दे तो यह सोचने पर मजबूर तो होना ही पड़ेगा कि जिनको हम आप शिक्षक समझ रहे है वो शिक्षक के भेष में भेड़ियाँ भी हो सकते है ? अपने बच्चों को ऐसे प्राइवेट स्कूलों में भेजने से पहले जांच पड़ताल करनी अब एक दम से जरूरी हो जाती है ।
हम बात कर रहे है बलिया जिले के रसड़ा कोतवाली अन्तगर्त एक सनसनीखेज घटना की जिसमे आक्सफोर्ड इंटरनेशनल निजी स्कूल के अध्यापक पर कक्षा तीन की छात्रा से अश्लील हरकत व परिजनों से मारपीट का आरोप लगा है। छात्रा के पिता ने अध्यापक पर मारपीट व बेटी के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के छितौनी निवासी संतोष कुमार(काल्पनिक नाम) ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि मेरी पुत्री आक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल रसड़ा में कक्षा तीन की छात्रा है। विद्यालय के अध्यापक शंकर दयाल पाण्डेय पुत्र रमेश चंद पाण्डेय ने होमवर्क ना करने पर मेरी पुत्री की चोटी पकड़कर विद्यालय में घुमाने के साथ-साथ बुरी तरह मारा जिससे चेहरे व शरीर पर कई जगह जख्म के निशान पड़ गया । मेरी पुत्री रोते हुए घर आकर आपबीती बताई। हम अपने मित्र के साथ विद्यालय पर शिकायत करने पहुंचे तो अध्यापक ने मेरी पुत्री को मेरे सामने ही भला बुरा कहते हुए कहने लगे की तुमको मैंने बोला था कि तुम घर पर जाकर कुछ मत कहना।
लड़की के पिता ने बताया कि जब मैने इसका विरोध किया तो अध्यापक और उसका भाई हम लोगों को अपशब्द कहते हुए लोहे का रॉड उठाकर मारने लगे । जिससे हम लोगों को गंभीर चोटें आई हैं । इसके पूर्व में भी वह अध्यापक मेरे बेटी का टिफिन लेकर खा जाता था एवं अश्लील हरकतें करता था। इसकी शिकायत विद्यालय में किया था। पीड़ित द्वारा रसड़ा कोतवाली में तहरीर घण्टो पहले दे दी गयी है लेकिन खबर लिखे जाने तक एफआईआर दर्ज नही हुई थी । जबकि कोतवाल रसड़ा के सीयूजी नम्बर 3005 पर फोन करके जानकारी लेने की कोशिश की गई लेकिन फोन नही उठा । दी गयी तहरीर की कॉपी भी बलिया एक्सप्रेस के पास मौजूद है लेकिन गोपनीयता के चलते उसको यहां दर्शाया नही जा रहा है ।