Breaking News

देवरिया : जेल में गुण्डा राज खत्म करने के लिए सात बंदी दूसरी जेल में होंगे शिफ्ट


 जेल में गुण्डा राज खत्म करने के लिए सात बंदी दूसरी जेल में होंगे शिफ्ट
कुलदीपक पाठक की रिपोर्ट

देवरिया 9 जनवरी 2019 ।।। आजमगढ़ के अमरजीत गैंग का शूटर सजायाफ्ता बदमाश सीताराम यादव, जेल से फेसबुक अपटेड करने वाले शातिर अपराधी विकास यादव सहित पांच बंदियों को दूसरी जेल में जल्द ही शिफ्ट कर दिया जाएगा। अनु सचिव हरिनारायण गिरी ने इस आशय की जानकारी अपर पुलिस महानिदेशालय के साथ डीएम, एसपी व जेल अधीक्षक देवरिया को दी है।
देवरिया जिला कारागार में माफिया अतीक अहमद के दुस्साहसिक कार्यो के बाद जेल प्रशासन सतर्क हो गया है। जेल में माफियाराज खत्म करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जेल में सजायाफ्ता सीताराम यादव पुत्र रामहित यादव लंबे समय से बंद था। शासन के निर्देश पर उसे केंद्रीय कारागार आगरा भेजा जाएगा, जबकि विचाराधीन बंदी संदीप राय पुत्र शंभू राय को जिला कारागार बाराबंकी, विकास यादव पुत्र र¨वद्र यादव को जिला कारागार सीतापुर, रुपक चंद्र राय पुत्र शंभू राय को जिला कारागार कौशाम्बी और गिरोहबंद अपराधी तारबाबू यादव पुत्र उमाशंकर यादव को कारपुर नगर जेल में शिफ्ट करने का आदेश जारी हुआ है।
जेल में अतीक अहमद द्वारा लखनऊ के कारोबारी की पिटाई के बाद विकास यादव के जेल की दो फोटो फेसबुक पर अपलोड की गई थी। जानकारी होने के बाद सीओ सिटी जांच कर रहे थे। हालांकि पांच दिन बाद भी सीओ की जांच पूरी नहीं हो पाई। इसके बाद शासन ने उसे दूसरी जेल में शिफ्ट करने का आदेश जारी कर दिया। वहीं रुपक राय व संदीप राय द्वारा जेल में कई बार बंदियों की पिटाई की गई थी। तारबाबू और सीतराम भी जेल को अशांत करने में जुटे थे। जेल अधीक्षक डीके पांडेय ने कहा कि डीएम के निर्देश पर शासन में रिपोर्ट भेजी गई थी।







कारागार देवरिया से अपराधीयो का राज खत्म करने के लिए निम्नलिखित बंदियों को प्रशासनिक आधार पर उनके नाम के सम्मुख कारागार में स्थानांतरित किया गया है

 01.बंदी सीताराम यादव पुत्र रामहित यादव जिला कारागार देवरिया से केंद्रीय कारागार आगरा।

 02.संदीप राय पुत्र शंभू राय जिला कारागार देवरिया से जिला कारागार बाराबंकी।

 03. विकास यादव पुत्र रविंद्र यादव जिला कारागार देवरिया से जिला कारागार सीतापुर।

 04.रूपक चंद्र राय पुत्र शंभू राय जिला कारागार देवरिया से जिला कारागार कौशांबी ।

 05.तार बाबू यादव पुत्र उमाशंकर यादव जिला कारागार देवरिया से जिला कारागार कानपुर नगर

 06.मुलायम यादव पुत्र राम सागर यादव जिला कारागार देवरिया से केंद्रीय कारागार बरेली।

 07.अजय प्रताप सिंह उर्फ केडी* सिंह पुत्र रामपाल सिंह जिला कारागार देवरिया से *जिला कारागार फतेहगढ़।