Breaking News

रसड़ा बलिया : कोटेदार लूटनी देवी की लूट से त्रस्त सैकड़ो महिलाओ पुरुषों ने मंत्री ओमप्रकाश राजभर के रसड़ा कार्यालय पर दिया धरना , की कार्यवाई की मांग

मंत्री ओमप्रकाश राजभर के कार्यालय वाले मिरानचक दिघरचा की है घटना
कोटेदार की मनमानी और कम राशन देने से उपजा है आक्रोश
ग्रामीणों ने सप्लाई इंस्पेक्टर पर लगाया मिलीभगत का आरोप

 बलिया 24 दिसम्बर 2018 ।। जनपद में कोटेदारों द्वारा राशन की किस तरह कालाबाजारी और पात्रों को कम दिया जा रहा है उसका एक ज्वलन्त उदाहरण मिरानचक दिघरचा के ग्रामीणों के आक्रोश से समझा जा सकता है । कोटेदार लूटनी देवी की लूट से ग्रामीण इतने त्रस्त हो गये कि रविवार को प्रदेश सरकार के मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के स्थानीय कार्यालय पर घण्टो धरना देकर कोटेदार के खिलाफ कार्यवाई की मांग की । रविवार की सुबह होते ही धीरे धीरे महिलाओ के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया जो कुछ ही देर में सैकड़ो में बदल गयी । उपस्थित सभी ग्रामीण कोटेदार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठकर 1 बजे तक धरना दिये ।






कार्यालय प्रभारी दिनेश राजभर (प्रभारी रसड़ा) को इन लोगो ने अपनी समस्या बताकर मंत्री जी से तत्काल हस्तक्षेप कराकर कार्यवाई कराने की मांग की गई । ग्रामीणों का स्पष्ट आरोप है कि बार बार शिकायत के वावजूद भी कोटेदार के खिलाफ कोई भी कार्यवाई न होना यह दर्शाता है कि सप्लाई विभाग की भी मिलीभगत है । ग्रामीणों का आरोप है कोटेदार लूटनी देवी का पुत्र योगेंद्र चौहान प्रति यूनिट 5 की जगह 4 किलो ही खाद्यान्न देता है और शिकायत करने पर कहता है इतना ही दूंगा मुझे ऊपर भी देना पड़ता है , चाहे जितनी शिकायत करनी हो कर लो , मेरा कुछ नही बिगडेंगा । वही निर्धारित तिथि 5 व 6 को कभी भी वितरण नही करता है , न ही इसके स्टॉक को चेक करने के लिये नियुक्त लेखपाल ही चेकिंग करते हुए दिखाई देते है । ग्रामीणों ने स्पष्ट रूप से कहा कि जब मंत्री के गांव में लूट की यह दशा है तो जनपद के अन्य गांवों की क्या दशा होगी सोचा जा सकता है । अब देखना है कि ग्रामीणों के इस विरोध प्रदर्शन के बाद सप्लाई विभाग लूटनी देवी की लूट पर अंकुश लगाता है कि पहले की तरह ही लूट की छूट दिये रहता है ।
बाईट : दिनेश राजभर (प्रभारी रसड़ा , सुभासपा )

बाईट : गर्मीण 1


बाईट : ग्रामीण 2


बाईट : गर्मीण 3