Breaking News

सुखपुरा बलिया : धनउगाही के लिये मुंशी पहुंचा साधन सहकारी समिति के गोदाम ,हड़काने के बाद भी जब नही मिला पैसा तो सचिव से की बत्तमीजी ,जबरिया ट्रक चालक को पीटकर थाने में खड़ी करायी ट्रक

धनउगाही के लिये मुंशी पहुंचा साधन सहकारी समिति के गोदाम
हड़काने के बाद भी जब नही मिला पैसा तो सचिव से की बत्तमीजी ,जबरिया ट्रक चालक को पीटकर थाने में खड़ी करायी ट्रक
उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद छोड़ी गई ट्रक
डीएम समेत आला अधिकारियों को प्रशासक ने भेजा शिकायती पत्र
रत्नेश सिंह की रिपोर्ट

सुखपुरा बलिया 24 दिसम्बर 2018 ।। लंबे समय से एक ही थाने पर नियुक्त मुंशियों का रौब थानेदार से भी अधिक हो जाता है , जो अपनी मनमानी के बल पर खूब धन उगाही भी करते है । अपनी लम्बी तैनाती के चलते सुखपुरा थाने पर तैनात मुंशी बालचन्द सरोज की हिम्मत इतनी बढ़ी हुई है कि थाना परिसर तो छोड़िये साधन सहकारी समिति के गोदाम पहुंचकर सरकारी आदेश से लादे जा रहे गेंहू की ट्रक को धन उगाही में सफल न होने पर थाना परिसर में घण्टो खड़ी कर दिया ।साधन सहकारी समिति के प्रशासक द्वारा इसकी उच्चाधिकारियों से शिकायत करने और थानाध्यक्ष से मोबाइल पर बात कराने के बाद कही जाकर ट्रक थाने से छोड़ी गयी । बताया जाता है कि सरकारी आदेश के क्रम में बीज खाद रखने के लिये पहले से गोदाम में रखे हुए गेहूं को व्यापारियों को बेचा गया है । जिसके क्रम में 21 व 22 दिसम्बर 2018 को गेहूं साधन सहकारी समिति सुखपुरा के गोदाम से ट्रकों पर लादा जा रहा था । अभी एक ट्रक आधा ही लदा था कि सुखपुरा थाने पर तैनात मुंशी बालचन्द सरोज तीन अन्य सिपाहियों के साथ पहुंचकर चालक और गेहूं लाद रहे मजदूरों को हड़काने और गाली गुप्ता देने लगे । इसकी सूचना मिलते ही सचिव तुरंत आये और निकासी सम्बन्धी पीसीएफ के उच्चाधिकारियों का आदेश दिखाकर सरकारी कार्य मे हस्तक्षेप न करने की बात कहें तो मुंशी जी उखड़ गये और अपने मकसद में कामयाब न होते देख चालक को मारते पीटते ट्रक को थाने में ले जाकर खड़ी करा दिया ।
   बाद में प्रशासक द्वारा पहुंचकर उच्चाधिकारियों से थानाध्यक्ष से बात करायी गयी तब ट्रक छूट पायी । प्रशासक द्वारा इस घटना की लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक बलिया को दी गयी है और घटना की लिखित जानकारी जिलाधिकारी बलिया समेत अन्य विभागीय उच्चाधिकारियों को देकर आरोपी मुंशी और सिपाहियों के खिलाफ सरकारी काम मे अवरोध उतपन्न करने , मारने पीटने गाली गलौज करने के लिये वैधानिक कार्यवाई करने की मांग की गई है ।
बाईट - विजय शंकर सिंह , प्रशासक साधन सहकारी समिति सुखपुरा बलिया