बलिया की जिला पंचायत द्वारा सरकारी धन लूटने के षड़यंत्र की दूसरी कड़ी : टेंडर निकलने से एक सप्ताह पहले बने खड़ंजे पर इंटरलॉकिंग का निकला टेंडर
मधुसूदन सिंह की रिपोर्ट
बलिया 23 दिसम्बर 2018 ।।
बलिया की जिला पंचायत में किस कदर भ्रष्टाचार फैला हुआ है वह 20 दिसम्बर को निकाले गये 211 लाटो के कार्यो की पड़ताल से सामने आ रहा है ।प्रधान ने लगाया खड़ंजा और जिला पंचायत ने कर ली भुगतान लेने की तैयारी, ऐसा ही कुछ देखने को मिला अकटही गाँव मे।जहाँ काली जी के स्थान की ओर जाने वाले मार्ग पर एक पखवारा पहले ही प्रधान द्वारा खड़ंजा कार्य कराया गया है और जिला पंचायत ने इंटरलॉकिंग की निविदा निकाल दी है।जिला पंचायत में कितना भ्रष्टाचार व्याप्त है।यह 20 दिसम्बर के अंक में दैनिक अखबारों में निकली निविदाओं को देखने से पता चलता है।जिला पंचायत बलिया द्वारा 20 दिसम्बर के अंक में निविदाएं निकाली गई है।निविदा देखते ही क्षेत्र के लोगो ने माथा पकड़ लिया कि जिला पंचायत के अधिकारी व कर्मचारी बेखौफ हो गए है।उन्हें शासन प्रशासन का कोई खौफ नही है।भ्रष्टाचार में आकंठ डूब चुकी जिला पंचायत अधिकांस उन्ही कार्यो का निविदा निकाला है जो कार्य धरातल पर हो चुके है।निविदा संख्या 141 और 142 को देखने से तो ऐसा ही प्रतीत होता है।निविदा संख्या 141 पर जिस सम्पर्क मार्ग की निविदा निकली है,वह मार्ग पिच है जबकि निविदा संख्या 142 पर काली स्थान की ओर जाने वाले मार्ग पर ग्रामपंचायत द्वारा खड़ंजा बिछवाया गया है।
जिला पंचायत द्वारा विकास कार्यो से सम्बंधित निविदाएं 20 दिसम्बर के अंक में दो समाचार पत्र में निकाली गई है।निविदाओं को देखने के बाद क्षेत्र के लोग हतप्रभ है कि जो कार्य हुआ है,उसी पर जिला पंचायत द्वारा निविदाएं निकाली गई है।निविदा संख्या 141 पंदह रजवाहा से अकटही सम्पर्क मार्ग पर इंटरलाकिंग का कार्य लागत 8 लाख 94 हजार निकाली गई है।जिस सम्पर्क मार्ग के लिए यह निविदा निकाली गई है, वह पहले से ही पीच है।इसपर लोगो का आवागमन जारी है।गाँव के ही कमलेश यादव ने बताया कि यह पीच काफी पहले हुई है।जिला पंचायत द्वारा इसपर निविदा निकाल कर सरकारी धन को हड़पने की तैयारी की जा रही है।ठीक इसी तरह की स्थिति अकटही काली स्थान की ओर जाने वाले मार्ग पर देखने को मिली।निविदा संख्या 142 पर विकास खण्ड नगरा के ग्राम अकटही सम्पर्क मार्ग काली स्थान की ओर जाने वाले सम्पर्क मार्ग पर इंटरलाकिंग का कार्य लागत 7 लाख 14 हजार दर्शाया गया है।इस मार्ग पर एक पखवाड़ा पहले ही ग्रामप्रधान द्वारा खड़ंजा कार्य कराया गया है।काली स्थान से लगभग 14 से 20 मीटर पहले तक पंदह रजवाहा से अकटही पीच सम्पर्क मार्ग है।उसके बाद खड़ंजा कार्य कराया गया है।गांव के ही बुजुर्ग शिवमंगल यादव ने बताया कि अभी 20 दिन पहले ही ग्राम प्रधान द्वारा पीच मार्ग से काली स्थान के तरफ जाने वाले मार्ग पर खड़ंजा बिछवाया गया है।नगरा ब्लाक में एक दर्जन से अधिक गावो में विकास कार्यो से सम्बंधित निविदाएं जिला पंचायत द्वारा निकाली गई है।जिसमे अधिकांश कार्य हो चुके है।भ्रष्टाचार के लिए पहले से ही बदनाम जिला पंचायत निविदा निकाल कर लोगो के मन मे यह बात बैठा दी है कि उसे शासन प्रशासन या जनप्रतिनिधियो का कोई खौफ नही है।