देवरिया : दीवार से टकराई बाइक , बाइक सवार दो लोगो की हुई दर्दनाक मौत
मोटरसाइकिल सवार दो लोगो की दीवार से टकराने से हुई दर्दनाक मौत
कुलदीपक पाठक की रिपोर्ट
देवरिया 23 दिसम्बर 2018 ।। जनपद के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के सेमरौना मोड़ नारायनपुर मार्ग पर अनियंत्रित मोटरसाइकिल दीवार से जा टकराई टक्कर इतनी तेज थी कि मोटरसाइकिल सवार दोनो लोगो की मौत मौके पर हो गई । हादसा उस दौरान हुआ जब दोनों नरायनपुर से रुद्रपुर आ रहे थे कि मोड़ समझ नही पाने के कारण सेमरौना के निकट मोटरसाइकिल दीवार से टकरा गयी जिससे मौके पर ही मौत हो गयी ।मृतक का नाम शिववचन कुशवाहा(45) नशहरा वार्ड रुद्रपुर तथा दूसरे की पहचान रामनयन पुत्र हीरा साहनी (60 वर्ष)ग्राम लखनाघाट के रूप में हुई । पुलिस शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की सूचना पर दोनों मृतक के परिजनों का रो रो बुरा हाल है ।
कुलदीपक पाठक की रिपोर्ट
देवरिया 23 दिसम्बर 2018 ।। जनपद के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के सेमरौना मोड़ नारायनपुर मार्ग पर अनियंत्रित मोटरसाइकिल दीवार से जा टकराई टक्कर इतनी तेज थी कि मोटरसाइकिल सवार दोनो लोगो की मौत मौके पर हो गई । हादसा उस दौरान हुआ जब दोनों नरायनपुर से रुद्रपुर आ रहे थे कि मोड़ समझ नही पाने के कारण सेमरौना के निकट मोटरसाइकिल दीवार से टकरा गयी जिससे मौके पर ही मौत हो गयी ।मृतक का नाम शिववचन कुशवाहा(45) नशहरा वार्ड रुद्रपुर तथा दूसरे की पहचान रामनयन पुत्र हीरा साहनी (60 वर्ष)ग्राम लखनाघाट के रूप में हुई । पुलिस शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की सूचना पर दोनों मृतक के परिजनों का रो रो बुरा हाल है ।