Breaking News

देवरिया : मेडिकल कालेज की आधारशिला रखने आ रहे सीएम के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन हलकान , पर सीएमओ क्रिकेट खेलने में मस्त



कुलदीपक पाठक की रिपोर्ट
देवरिया 23 दिसम्बर 2018।।आगामी 26 दिसंबर को  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मेडिकल कालेज के शिलान्यास के कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर
पूरा प्रशासन लगा है , जिला आधिकारीअमित किशोर  ,पुलिस अधीक्षक एन कोलान्ची ,मुख्य विकास आधिकारी राजेश त्यागी,जिला पंचायत राज आधिकारी ओ पी पांडेय ,एडीएम प्रशासन ,एडीएम वित्त ,जिला बेसिक शिक्षा आधिकारी , साफ सफाई ,सुरक्षा मे कोई कोर कसर नही छोड़ना चाहते है लेकिन जिस विभाग का कार्यक्रम है उस विभाग के अधिकारियो को कोई फिक्र ही नही है ।वह अपने टीम के साथ स्टेडियम मे मीडिया से क्रिकेट मैच खेलने मे मस्त है । जी हां , हम बात कर रहे है देवरिया जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं के प्रमुख ,सीएमओ डॉ धीरेंद्र कुमार की । डॉ धीरेंद्र कुमार को इस बात की तनिक भी चिंता नही है कि जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं के लिये आगामी 26 दिसम्बर का दिन मील का पत्थर साबित होगा जब माननीय मुख्यमंत्री योगी जी ,मेडिकल कालेज के निर्माण की आधारशिला रखेंगे । साहब मीडिया वालों के साथ पूरी तन्मयता के साथ क्रिकेट खेलने में तल्लीन रहे , जबकि जिला अधिकारी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये अपने अधिकारियो के साथ बैठक कर जिम्मेदारियां  सौप रहे थे ।

सीएमओ साहब इतने बड़े कार्यक्रम को छोड़कर क्रिकेट का शील्ड जीतने के चक्कर मे रहे लेकिन दुर्भाग्य से इनकी मंशा अधूरी रह गयी और मीडिया एकादश ने सीएमओ एकादश को हराकर शील्ड अपने नाम कर लिया । अब कही डीएम महोदय की नजर तिरछी हुई तो साहब की तो ..... बज जायेगी ।


देवरिया 23 दिसम्बर 2018 ।। जनपद में आगामी 26 दिसम्बर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत जिलाधिकारी अमित किशोर एवं पुलिस अधीक्षक एन कोलांची ने उनके कार्यक्रम स्थल राजकीय इंटर कालेज मैदान तथा हेलीपैड स्थल पुलिस लाइन का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक  निर्देश दिए। 
      निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने हेलीपैड स्थल पुलिस लाइन व कार्यक्रम स्थल राजकीय इंटर कालेज के मैदान की समुचित साफ-सफाई सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश के साथ ही वाहनो के पार्किंग की समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश देते हुए कहा कि नगर में सुगम स्थलों पर वाहनों की पार्किंग करायी जाये जिससे कि अवागमन में कोई असुविधा न उत्पन्न हो, इसके लिये उन्होने एस0एस0बी0एल0 ग्राउण्ड को भी पार्किंग बनाये जाने हेतु निरीक्षण किया। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग डी0के0 चौधरी को कार्यक्रम स्थल पर जनसभा व मंचीय व्यवस्था का पूरा ले-आउट तैयार कर प्रस्तुत करने को कहा। साथ ही पेय जल आदि की भी इस दिन व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया। कार्यक्रम स्थल में लोगो के प्रवेश हेतु अलग गेट तथा विशिष्ट लोगो के लिए अलग प्रवेश द्वार बनाये जाने को कहा। 
        निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन राकेश पटेल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सीतारामगुप्त, उप जिलाधिकारी सदर रामकेश यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष अन्त्र्यामी सिंह, संजय राव, अम्बिकेश पाण्डेय, विजय कुमार दुबे, अजय कुमार दुबे, जयनाथ गुड्डन, संजय तिवारी सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी व संबंधित अधिकारी जन उपस्थित रहे।