मझौवा बलिया : लगन मन मे हो तो कोई भी लक्ष्य पाना असंभव नही : डॉ सुनील ओझा
लगन मन मे हो तो कोई भी लक्ष्य पाना असंभव नही , बलिया एक्सप्रेस के उपसंपादक का यूपी गौरव सम्मान जीतने पर हुआ भव्य स्वागत
हल्दी बलिया 23 दिसम्बर 2018 ।। पत्रकारिता से जनपद और प्रदेश का नाम देश में रोशन करने
करनामा किया है बलिया एक्सप्रेस के उप संपादक डॉ सुनील ओझा ने , जिनको पिछले दिनों विक्रम शिला हिंदी विद्या पीठ भागलपुर बिहार का 22 वॉ महाअधिवेशन महाकाल की नगरी उज्जैन से उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया था ।सम्मानित होकर गांव आने पर गांव के युवाओ और बुजुर्गों दोनो वर्ग के लोगों में डॉ सुनील द्वारा गांव का परचम महाकाल की नगरी उज्जैन में फहराने के कारण अत्यधिक प्रसन्नता थी । आज हल्दी क्षेत्र के बाबूबेल निवासी व प्राध्यापक डॉ सुनील कुमार ओझा का रविवार की शाम सुल्तानपुर हल्दी स्थित श्री राम लखन बाबा की समाधि स्थल पर स्थानीय लोगो द्वारा माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया। स्थानीय युवाओं ने गाजेबाजे के साथ डॉ ओझा का स्वागत और अभिनन्दन किया ।डॉ ओझा ने बाबा राम लखन दास के समाधि पर फूल अर्पित कर उनका आशीर्वाद लिया।उसके बाद क्षेत्र के युवाओं ने उनको माला पहनाकर स्वागत किया। डॉ ओझा ने अपने संक्षिप्त संबोधन में युवाओं से कहा कि यह मूलमंत्र आप लोग अपने मन मस्तिष्क में गांठ बांध कर रख ले कि कोई भी लक्ष्य कठिन नही होता है , यह इस बात पर निर्भर करता है कि इस तक पहुंचने के लिये हमारे द्वारा किया गया प्रयास कैसा है । अगर मन मे लगन है तो कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है ।
बताते चले कि डॉ सुनील जहाँ 2006 में गोरखपुर
विश्वविद्यालय मे आयोजित निशिगौड़ प्रतियोगिता जीत कर अपने बलिया का नाम रोशन किया था वही 2009 में ललित नारायण मिथिला विश्ववविद्यालय दरभंगा में आयोजित आर0बी0 मंडल यांग जियोग्राफर में सहभागिता कर यांग जियोग्राफर एवार्ड अपने नाम कर बलिया के साथ ही साथ प्रदेश का नाम भी रोशन किया था। साथ ही 2016 में भी उज्जैन में ही (डी.लिट)विद्यासागर के मानद उपाधि से नवाजे गए थे । आज डॉ सुनील अखिल भारतीय भोजपुरी विकास संस्कृति साहित्य परिषद इकाई बलिया के सचिव के साथ ही साथ बलिया एक्सप्रेस साप्ताहिक अखबार एवं पोर्टल के उप संपादक भी है।उनके इस सम्मान से जिले का ही नही प्रदेश का भी मान बढ़ा है।क्षेत्र के युवाओ ने इस अवसर पर डॉ ओझा के आदर्शों को अपनाते हुए क्षेत्र का नाम रौशन करने का संकल्प लिया।इस मौके पर कुणाल सिंह,मनोज यादव, रंजीत, अंकित पांडेय,निखिल यादव,मोनू ओझा,मुकेश गुप्ता,रवि पाण्डेय, नईम खा, भोला पाण्डेय, गणेश यादव,सोनू,विकाश,शलेन्द्र,मंजीत
,रवि,उपेंद्र,जितेंद्र सिंह,धर्मेंद्र,विवेक तिवारी सहित सैकड़ों युवा उपस्थित थे ।साथ ही साथ अमर उजाला के पत्रकार आचार्य सुनील द्विवेदी,राष्ट्रीय सहारा के पत्रकार अजय कुमार पांडेय ,जनसंदेश के पत्रकार आतिश उपाध्याय,हिंदुस्तान के पत्रकार संजय सिंह एवं दैनिक जागरण के पत्रकार भानू सिंह जी भी युवाओ के साथ खुशी जाहिर करते हुए माल्यार्पण में भी सहभागिता किये क्योकि डॉ सुनील हल्दी से ही पत्रकारिता की शुरुआत कर आज यहाँ तक पहुंचे है।
हल्दी बलिया 23 दिसम्बर 2018 ।। पत्रकारिता से जनपद और प्रदेश का नाम देश में रोशन करने
करनामा किया है बलिया एक्सप्रेस के उप संपादक डॉ सुनील ओझा ने , जिनको पिछले दिनों विक्रम शिला हिंदी विद्या पीठ भागलपुर बिहार का 22 वॉ महाअधिवेशन महाकाल की नगरी उज्जैन से उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया था ।सम्मानित होकर गांव आने पर गांव के युवाओ और बुजुर्गों दोनो वर्ग के लोगों में डॉ सुनील द्वारा गांव का परचम महाकाल की नगरी उज्जैन में फहराने के कारण अत्यधिक प्रसन्नता थी । आज हल्दी क्षेत्र के बाबूबेल निवासी व प्राध्यापक डॉ सुनील कुमार ओझा का रविवार की शाम सुल्तानपुर हल्दी स्थित श्री राम लखन बाबा की समाधि स्थल पर स्थानीय लोगो द्वारा माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया। स्थानीय युवाओं ने गाजेबाजे के साथ डॉ ओझा का स्वागत और अभिनन्दन किया ।डॉ ओझा ने बाबा राम लखन दास के समाधि पर फूल अर्पित कर उनका आशीर्वाद लिया।उसके बाद क्षेत्र के युवाओं ने उनको माला पहनाकर स्वागत किया। डॉ ओझा ने अपने संक्षिप्त संबोधन में युवाओं से कहा कि यह मूलमंत्र आप लोग अपने मन मस्तिष्क में गांठ बांध कर रख ले कि कोई भी लक्ष्य कठिन नही होता है , यह इस बात पर निर्भर करता है कि इस तक पहुंचने के लिये हमारे द्वारा किया गया प्रयास कैसा है । अगर मन मे लगन है तो कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है ।
बताते चले कि डॉ सुनील जहाँ 2006 में गोरखपुर
विश्वविद्यालय मे आयोजित निशिगौड़ प्रतियोगिता जीत कर अपने बलिया का नाम रोशन किया था वही 2009 में ललित नारायण मिथिला विश्ववविद्यालय दरभंगा में आयोजित आर0बी0 मंडल यांग जियोग्राफर में सहभागिता कर यांग जियोग्राफर एवार्ड अपने नाम कर बलिया के साथ ही साथ प्रदेश का नाम भी रोशन किया था। साथ ही 2016 में भी उज्जैन में ही (डी.लिट)विद्यासागर के मानद उपाधि से नवाजे गए थे । आज डॉ सुनील अखिल भारतीय भोजपुरी विकास संस्कृति साहित्य परिषद इकाई बलिया के सचिव के साथ ही साथ बलिया एक्सप्रेस साप्ताहिक अखबार एवं पोर्टल के उप संपादक भी है।उनके इस सम्मान से जिले का ही नही प्रदेश का भी मान बढ़ा है।क्षेत्र के युवाओ ने इस अवसर पर डॉ ओझा के आदर्शों को अपनाते हुए क्षेत्र का नाम रौशन करने का संकल्प लिया।इस मौके पर कुणाल सिंह,मनोज यादव, रंजीत, अंकित पांडेय,निखिल यादव,मोनू ओझा,मुकेश गुप्ता,रवि पाण्डेय, नईम खा, भोला पाण्डेय, गणेश यादव,सोनू,विकाश,शलेन्द्र,मंजीत
,रवि,उपेंद्र,जितेंद्र सिंह,धर्मेंद्र,विवेक तिवारी सहित सैकड़ों युवा उपस्थित थे ।साथ ही साथ अमर उजाला के पत्रकार आचार्य सुनील द्विवेदी,राष्ट्रीय सहारा के पत्रकार अजय कुमार पांडेय ,जनसंदेश के पत्रकार आतिश उपाध्याय,हिंदुस्तान के पत्रकार संजय सिंह एवं दैनिक जागरण के पत्रकार भानू सिंह जी भी युवाओ के साथ खुशी जाहिर करते हुए माल्यार्पण में भी सहभागिता किये क्योकि डॉ सुनील हल्दी से ही पत्रकारिता की शुरुआत कर आज यहाँ तक पहुंचे है।