Breaking News

देवरिया : कम्बल वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कम्बल वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन


कुलदीपक पाठक की रिपोर्ट
देवरिया 19 दिसम्बर 2018 ।।बरहज क्षेत्र के ग्राम        नैपुर मे बुधवार को कम्बल वितरण
कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान श्रीराम यादव ने कहा की समाज के सभी वर्ग को जाति धर्म से उपर उठकर गरीबों के सहयोग के लिए आगे आना चाहिए।बरहज विकास खण्ड अधिकारी ने कहा कि जागरूकता का यह प्रयास हर नागरिक को जागरूक करने की प्रेरणा देगा।इस प्रकार के समाजिक कार्यक्रम में समाज के प्रबुद्ध एवं राजनीतिक लोगों को आगे आना चाहिए ।जागरूकता के निदेशक अमर नाथ ने कहा की समाज सेवा करना हमारे पूर्वजों की परंपरा रही है। और आने वाले समय में गरीबों की सेवा कर इस दौरान गरीबों के बीच 101 कम्बल का वितरण किया गया ।समारोह का संचालक लव कुश गुप्ता ने की। इस अवसर पर रोजगार सेवक शिवदास यादव , पी डी एकेडमी के प्रबन्ध मुनीन्द्र , विशाल चौबे, राम आशीष , सोनू , पिन्टू, सुरेश, त्रिपुरेश,लाल साहब, रामानन्द, पंकज, विमलेश, सुधीर, सुनील,अखिलेश, जितेंद्र, सर्वेस,
आदि मौजूद रहे ।