देवरिया : बिरला गोल्ड सीमेंट की मजबूती और बनने की प्रक्रिया से अवगत हुए 70 राजगीर मिस्त्री , कम्पनी ने कार्यशाला आयोजित कर दी जानकारी
बिरला गोल्ड सीमेंट की मजबूती और बनने की प्रक्रिया से अवगत हुए 70 राजगीर मिस्त्री , कम्पनी ने कार्यशाला आयोजित कर दी जानकारी
कुलदीपक पाठक
देवरिया 19 दिसम्बर 2018 ।।
बिरला गोल्ड सीमेंट कंपनी के सी एंड एफ प्रभुनाथ विश्वकर्मा श्री श्याम ट्रेडिंग कंपनी के तत्वाधान में सीमेंट बनने की प्रक्रिया एवं उसकी विशेषता पर आधारित कार्यशाला का आयोजन शहर के स्थानीय होटल में किया गया। जिसमें शहर के लगभग 70 राजगीर मिस्त्री एवं सिविल कांट्रैक्टरो ने शिरकत किया। कार्यशाला के मुख्य अतिथि बिरला गोल्ड के रीजनल हेड मार्केटिंग सुदीप बनर्जी रहे। कार्यशाला में मुख्यतः सीमेंट की उत्पत्ति कब और कैसे हुई विषय पर विस्तार से चर्चा हुई और साथ ही साथ उसके बनने की पूरी प्रक्रिया को बताया गया। कंपनी के स्टेट हेड तकनीकी रजनीश शर्मा ने बताया कि बिरला गोल्ड मैजेस्टिक एवं बिरला गोल्ड क्लासिक कंपनी के दो मुख्य ब्रांड है।बिरला गोल्ड क्लासिक सीमेंट अब पॉली प्रोनिलिन बैग में भी उपलब्ध है जो छत, बीम, चिनाई, प्लास्टर आदि कार्यों के लिए सबसे अच्छा विकल्प है। वही कंपनी के सी एंड एफ प्रभुनाथ विश्वकर्मा ने बताया कि बिरला गोल्ड सीमेंट के उत्पादन में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाता है, हमारी कंपनी सीमेंट की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं करती। इसकी मजबूती और पकड़ उच्च कोटि की है जो अन्य सीमेंट से बेहतर है। राजगीर मिस्त्री एवं सिविल कांट्रैक्टर में कार्यशाला को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला उनका कहना था कि आज तक हम केवल सीमेंट का प्रयोग करते थे जब कि आज हमें इसके उत्पत्ति एवं बनने की प्रक्रिया से रूबरू कराया गया। कार्यशाला आगे हमें कार्य करने में और सहायता प्रदान करेगी।
इस अवसर पर एरिया मार्केटिंग मैनेजर मृत्युंजय सिंह, एरिया टेक्निकल मैनेजर साहस श्रीवास्तव, ई0 राघवेन्द्र, राधेश्याम विश्वकर्मा, बंधु प्रसाद, गया राय, उपेंद्र तिवारी, संतोष विश्वकर्मा, वीरेंद्र, कॉन्ट्रैक्टर उदय नारायण मिश्रा, जितेंद्र प्रजापति, अनिल प्रजापति, रामप्यारे प्रसाद समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।
कुलदीपक पाठक
देवरिया 19 दिसम्बर 2018 ।।
बिरला गोल्ड सीमेंट कंपनी के सी एंड एफ प्रभुनाथ विश्वकर्मा श्री श्याम ट्रेडिंग कंपनी के तत्वाधान में सीमेंट बनने की प्रक्रिया एवं उसकी विशेषता पर आधारित कार्यशाला का आयोजन शहर के स्थानीय होटल में किया गया। जिसमें शहर के लगभग 70 राजगीर मिस्त्री एवं सिविल कांट्रैक्टरो ने शिरकत किया। कार्यशाला के मुख्य अतिथि बिरला गोल्ड के रीजनल हेड मार्केटिंग सुदीप बनर्जी रहे। कार्यशाला में मुख्यतः सीमेंट की उत्पत्ति कब और कैसे हुई विषय पर विस्तार से चर्चा हुई और साथ ही साथ उसके बनने की पूरी प्रक्रिया को बताया गया। कंपनी के स्टेट हेड तकनीकी रजनीश शर्मा ने बताया कि बिरला गोल्ड मैजेस्टिक एवं बिरला गोल्ड क्लासिक कंपनी के दो मुख्य ब्रांड है।बिरला गोल्ड क्लासिक सीमेंट अब पॉली प्रोनिलिन बैग में भी उपलब्ध है जो छत, बीम, चिनाई, प्लास्टर आदि कार्यों के लिए सबसे अच्छा विकल्प है। वही कंपनी के सी एंड एफ प्रभुनाथ विश्वकर्मा ने बताया कि बिरला गोल्ड सीमेंट के उत्पादन में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाता है, हमारी कंपनी सीमेंट की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं करती। इसकी मजबूती और पकड़ उच्च कोटि की है जो अन्य सीमेंट से बेहतर है। राजगीर मिस्त्री एवं सिविल कांट्रैक्टर में कार्यशाला को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला उनका कहना था कि आज तक हम केवल सीमेंट का प्रयोग करते थे जब कि आज हमें इसके उत्पत्ति एवं बनने की प्रक्रिया से रूबरू कराया गया। कार्यशाला आगे हमें कार्य करने में और सहायता प्रदान करेगी।
इस अवसर पर एरिया मार्केटिंग मैनेजर मृत्युंजय सिंह, एरिया टेक्निकल मैनेजर साहस श्रीवास्तव, ई0 राघवेन्द्र, राधेश्याम विश्वकर्मा, बंधु प्रसाद, गया राय, उपेंद्र तिवारी, संतोष विश्वकर्मा, वीरेंद्र, कॉन्ट्रैक्टर उदय नारायण मिश्रा, जितेंद्र प्रजापति, अनिल प्रजापति, रामप्यारे प्रसाद समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।