बलिया के उरैनी गांव के एक विद्यालय के खिलाफ परिजन ने दिया तहरीर : पैर टूट जाने के बाद घण्टो कराहता रहा छात्र , विद्यालय प्रबंधन बना रहा असंवेदनशील
नगरा थाना क्षेत्र के उरैनी गांव स्थित जेडी पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक और प्रिंसिपल के खिलाफ दी गयी तहरीर
एसओ नगरा ने कहा ,जांच और बयान के आधार पर दोषी पाये जाने के बाद होगी कार्यवाई
दिग्विजय सिंह की रिपोर्ट
नगरा बलिया 21 दिसम्बर 2018 ।। अगर आप
अपने बच्चों को पढ़ने के लिये विद्यालय भेजकर निश्चिंत है कि पढ़ाई के दौरान बच्चे को कुछ भी होता है तो विद्यालय प्रबंधन तुरंत परिजनों की तरह ढाल बनकर खड़े हो जायेगे ,तो यह आपकी सबसे बड़ी भूल है । ऐसी सोच रखने वाले अभिभावकों की आंखे खोलने और दिल दहलाने वाली एक घटना नगरा थाना क्षेत्र के उरैनी गांव स्थित जेडी पब्लिक स्कूल से आयी है , जहां परिजनों का आरोप है कि उनका बच्चा खेलते वक्त फिसल कर चोटिल होकर दर्द से कराहता रहा लेकिन न तो प्रबन्धक , न ही प्रिंसिपल ने इतनी भी संवेदनशीलता दिखायी कि दर्द से कराह रहे बच्चे को तत्काल अस्पताल पहुंचा कर इलाज कराते । विद्यालय से सूचना मिलने पर विद्यालय बन्द होने के बाद परिजन आये और बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराये , जहां से चिकित्सको ने गंभीर स्थिति को देखते हुए वाराणसी के लिये रेफर कर दिया । वाराणसी में बच्चे के पैर टूटे होने की जांच में पता चलने पर प्लास्टर चढ़ाकर इलाज किया जा रहा है । वाराणसी से लौटकर बच्चे के पिता ने नगरा थाने पर प्रबन्धक और प्रिंसिपल के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है । इस संबंध में एसओ नगरा से जब बात की गयी तो उनका कहना था कि तहरीर मिल गयी है , चूंकि मैं वीवीआइपी ड्यूटी में हूं , इस लिये अभी कोई कार्यवाई नही हुई है । ड्यूटी से खाली होते ही दोनो पक्षो के बयान दर्ज करने और घटना सेत्र के उरैनी गांव स्थित एक विद्यालय से जुड़े लोगों की संवेदनहीनता पर छात्र के अभिभावक ने नगरा थाने में तहरीर दिया है।घायल तड़पते छात्र को छोड़कर स्थल का निरीक्षण करने के बाद दोषी पाये जाने पर कार्यवाई की जाएगी ।
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि गड़वार थाना क्षेत्र के पांडेय पुर निवासी विनय कुमार पांडेय का 14 वर्षीय पुत्र अमित कुमार पांडेय नगरा क्षेत्र के उरैनी स्थित जेडी पब्लिक स्कूल में कक्षा 7 का छात्र है।गुरुवार को विद्यालय परिसर में अमित का पैर फिसल गया।जिससे पैर में गम्भीर चोट आ गई।बच्चा विद्यालय परिसर में ही कराहने लगा।बच्चे की कराह सुन विद्यालय के बच्चे और विद्यालय से जुड़े लोग, बच्चे के पास तो गए किन्तु कोई भी उसकी सहायता के लिए आगे नही आया।बच्चा दो घण्टे तक विद्यालय परिसर में बेसुध हालत में पड़ा रहा।बच्चे के घायल होने की जानकारी परिजनों को हुई तो वे विद्यालय पहुँचे और बच्चे को लेकर सदर अस्पताल बलिया गए, जहां मालूम हुआ कि बच्चे का पैर टूट गया है।चिकित्सको ने स्थिति गम्भीर देख बच्चे को बीएचयू के लिए रेफर कर दिया।घटना से पीड़ित बच्चे के पिता ने शुक्रवार को नगरा थाने में विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाचार्य के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
एसओ नगरा ने कहा ,जांच और बयान के आधार पर दोषी पाये जाने के बाद होगी कार्यवाई
दिग्विजय सिंह की रिपोर्ट
नगरा बलिया 21 दिसम्बर 2018 ।। अगर आप
अपने बच्चों को पढ़ने के लिये विद्यालय भेजकर निश्चिंत है कि पढ़ाई के दौरान बच्चे को कुछ भी होता है तो विद्यालय प्रबंधन तुरंत परिजनों की तरह ढाल बनकर खड़े हो जायेगे ,तो यह आपकी सबसे बड़ी भूल है । ऐसी सोच रखने वाले अभिभावकों की आंखे खोलने और दिल दहलाने वाली एक घटना नगरा थाना क्षेत्र के उरैनी गांव स्थित जेडी पब्लिक स्कूल से आयी है , जहां परिजनों का आरोप है कि उनका बच्चा खेलते वक्त फिसल कर चोटिल होकर दर्द से कराहता रहा लेकिन न तो प्रबन्धक , न ही प्रिंसिपल ने इतनी भी संवेदनशीलता दिखायी कि दर्द से कराह रहे बच्चे को तत्काल अस्पताल पहुंचा कर इलाज कराते । विद्यालय से सूचना मिलने पर विद्यालय बन्द होने के बाद परिजन आये और बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराये , जहां से चिकित्सको ने गंभीर स्थिति को देखते हुए वाराणसी के लिये रेफर कर दिया । वाराणसी में बच्चे के पैर टूटे होने की जांच में पता चलने पर प्लास्टर चढ़ाकर इलाज किया जा रहा है । वाराणसी से लौटकर बच्चे के पिता ने नगरा थाने पर प्रबन्धक और प्रिंसिपल के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है । इस संबंध में एसओ नगरा से जब बात की गयी तो उनका कहना था कि तहरीर मिल गयी है , चूंकि मैं वीवीआइपी ड्यूटी में हूं , इस लिये अभी कोई कार्यवाई नही हुई है । ड्यूटी से खाली होते ही दोनो पक्षो के बयान दर्ज करने और घटना सेत्र के उरैनी गांव स्थित एक विद्यालय से जुड़े लोगों की संवेदनहीनता पर छात्र के अभिभावक ने नगरा थाने में तहरीर दिया है।घायल तड़पते छात्र को छोड़कर स्थल का निरीक्षण करने के बाद दोषी पाये जाने पर कार्यवाई की जाएगी ।
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि गड़वार थाना क्षेत्र के पांडेय पुर निवासी विनय कुमार पांडेय का 14 वर्षीय पुत्र अमित कुमार पांडेय नगरा क्षेत्र के उरैनी स्थित जेडी पब्लिक स्कूल में कक्षा 7 का छात्र है।गुरुवार को विद्यालय परिसर में अमित का पैर फिसल गया।जिससे पैर में गम्भीर चोट आ गई।बच्चा विद्यालय परिसर में ही कराहने लगा।बच्चे की कराह सुन विद्यालय के बच्चे और विद्यालय से जुड़े लोग, बच्चे के पास तो गए किन्तु कोई भी उसकी सहायता के लिए आगे नही आया।बच्चा दो घण्टे तक विद्यालय परिसर में बेसुध हालत में पड़ा रहा।बच्चे के घायल होने की जानकारी परिजनों को हुई तो वे विद्यालय पहुँचे और बच्चे को लेकर सदर अस्पताल बलिया गए, जहां मालूम हुआ कि बच्चे का पैर टूट गया है।चिकित्सको ने स्थिति गम्भीर देख बच्चे को बीएचयू के लिए रेफर कर दिया।घटना से पीड़ित बच्चे के पिता ने शुक्रवार को नगरा थाने में विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाचार्य के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।