बलिया की महिला हेल्पलाइन 181 टीम का एक और कमाल : दो वर्ष पूर्व गुम हुई 8 वर्षीय बच्ची को परिजनों से मिलाया, दोकटी थाना के भगवानपुर की 6 वर्ष की उम्र में गुम हुई थी बच्ची
बलिया की महिला हेल्पलाइन 181 टीम का एक और कमाल : दो वर्ष पूर्व गुम हुई 8 वर्षीय बच्ची को परिजनों से मिलाया
दोकटी थाना के भगवानपुर की 6 वर्ष की उम्र में गुम हुई थी बच्ची
बलिया 21 दिसम्बर 2018 ।। बलिया जनपद के दोकटी थानाक्षेत्र की 8 वर्षीय बच्ची जो दो वर्ष पूर्व( 6वर्ष की उम्र में )गुम हो गयी थी, को बलिया की महिला हेल्पलाइन 181 की टीम ने परिजनों को सौपकर सारे जहां की खुशिया लौटाने का काम किया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोकटी थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी केदार यादव की 6 वर्षीय पुत्री (तत्कालीक उम्र) प्रिया यादव दो वर्ष पहले गुम हो गयी थी। प्रिया को परिजनों द्वारा बहुत खोजा गया लेकिन जब नहीं मिली तो दोकटी थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराकर अपने स्तर से भी खोजबीन करके अन्ततः जब नही मिली तो थक हारकर भगवान पर छोड़कर घर बैठ गये। जब उनको अपनी बेटी के मिलने की सूचना बुधवार शाम को दी गयी तो मानों उनके घर में दीपावली जैसी खुशिया आ गयी। गुरूवार को देर शाम सारी औपचारिकताये पूर्ण करने के बाद महिला हेल्पलाइन 181 की चन्दा साहनी ,प्रतिमा यादव की टीम ने बच्ची को परिजनों को सौंप दिया। बता दे कि बच्ची प्रिया मात्र अपना नाम, पिता का नाम और बलिया ही बता रही थी। इसी के आधार पर छपरा बालिका गृह की टीम बलिया आयी और महिला हेल्पलाइन 181 की मदद से परिजनों तक पहुँची। महिला हेल्पलाइन 181 की टीम ने बलिया पुलिस के जिला मुख्यालय से दो वर्ष पूर्व गुम हुई बच्ची की सूचना मंगाकर भगवानपुर के एक युवक के द्वारा पहचाने जाने के बाद परिजनों तक पहुंचने में सफल हुई। बता दे कि यह टीम जनपद में अबतक कई नवजात शिशुओं को रेस्क्यू करके बचाने के साथ अबतक मात्र अपने एक वर्ष के कार्यकाल में लगभग 100 घरों के पति पत्नी के विवादों को सुलझाकर परिवारों को टूटने से बचाने का भी काम किया है ।