Breaking News

बलिया : ठंड शुरू होते ही बलिया सदर तहसील प्रशासन आया हरकत में, स्टेशन और बालेश्वर मंदिर पर रहने वाले निराश्रितों को ओढ़ाया कम्बल




















ठंड शुरू होते ही बलिया सदर तहसील प्रशासन आया हरकत में
स्टेशन और बालेश्वर मंदिर पर रहने वाले निराश्रितों को ओढ़ाया कम्बल
नगर मजिस्ट्रेट, एसडीएम सदर और तहसीलदार बलिया ने दिखाई तत्परता
मधुसूदन सिंह
बलिया 21 दिसम्बर 2018 ।। ठंड के प्रकोप को बढ़ते देख बलिया सदर तहसील के अधिकारियों ने
संवेदनशील दिखाते हुए तुरंत हरकत में आ गये है । आज इन्होंने एकाएक रात में 8 बजे कम्बल लेकर निराश्रितों को ठंड से राहत दिलाने की कोशिश शुरू कर दिये । आज कम्बल वितरण करने के लिये नगर मजिस्ट्रेट डॉ विश्राम और एसडीएम सदर अश्वनी कुमार श्रीवास्तव , तहसीलदार बलिया गुलाब चंद्रा , नायब तहसीलदार जया सिंह ने अपने हाथों से रेलवे स्टेशन पर खानाबदोश की जिंदगी जीने वाले निराश्रित 25 लोगो मको कम्बल ओढ़ाकर कम्बल वितरण का कार्य शुरू कर दिया गया । रेलवे स्टेशन पर कम्बल बांटने के बाद नगर मजिस्ट्रेट डॉ विश्राम , एसडीएम सदर अश्वनी कुमार श्रीवास्तव क , तहसीलदार बलिया गुलाब चंद्रा ,नायब तहसीलदार जया सिंह और कानूनगो और आधा दर्जन लेखपालों की टीम ने  बालेश्वर मंदिर के आसपास रहने वाले आश्रय विहीन गरीबो को कम्बल देकर ठंड से बचने का हथियार वितरित किया ।


तहसील प्रशासनकी इस त्वरित कार्यवाई की चहुओर तारीफ हो रही है । आज शहर में 50 कम्बल वितरित किये गये है । तहसीलदार बलिया ने बताया है कि पूरे तहसील क्षेत्र में भ्रमण के दौरान जो भी निराश्रित मिलेगा उसे कम्बल दिया जाएगा ।