जानिये देश और दुनिया की दस बड़ी खबरें

14 दिसम्बर 2018 ।।
तीन राज्य में सरकार बनाने का जनादेश हासिल करने के बाद अब कांग्रेस में मुख्यमंत्री कौन के सवाल पर खूब माथापच्ची हो रही है. गुरुवार रात कमलनाथ को मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया. वहीं छत्तीसगढ़ और राजस्थान में अभी भी संशय है. वहीं राफेल सौदे की जांच कराए जाने संबंधी याचिकाओं पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाएगा.
राफेल सौदे की जांच की मांग वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट आज (शुक्रवार को) फैसला सुनाएगा.सीजेआई रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति केएम जोसेफ की पीठ ने इस मामले में दायर याचिकाओं पर 14 नवंबर को सुनवाई पूरी की थी.इस सौदे में कथित अनियमितताओं का आरोप लगाते हुये सबसे पहले वकील मनोहर लाल शर्मा ने जनहित याचिका दायर की थी.
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव और सरकार बनाने की कवायद के बीच 2019 की रेस शुरू हो चुकी है.
शुक्रवार को मायावती और अखिलेश यादव आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सपा-बसपा गठबंधन का ऐलान कर सकते हैं.
मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के प्रमुख जोरमथंगा ने गुरुवार को मंत्री पद के लिये निर्वाचित विधायकों के नाम राज्यपाल को भेज दिये हैं. एमएनएफ विधायक दल के सचिव लालरूतकिमा ने यह जानकारी दी.
उन्होंने मंत्री पद की शपथ लेने जा रहे विधायकों की संख्या पर कुछ नहीं कहा.
जोरमथंगा शनिवार दोपहर 12 बजे अपने मंत्रियों के साथ राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
हिंदी हार्टलैंड के तीन राज्यों में कांग्रेस की सरकार बन रही है, हालांकि मुख्यमंत्री का नाम तय करने में पार्टी आलाकमान को काफी माथापच्ची करनी पड़ रही है.
दिनभर चले बैठकों के सिलसिले के बाद गुरुवार देर रात कांग्रेस ने कमलनाथ को एमपी का नया मुखिया घोषित कर दिया. वह 17 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
छत्तीसगढ़ और राजस्थान में अभी भी मुख्यमंत्री के नाम पर संशय की स्थिति बनी हुई है.
राजस्थान में विधानसभा चुनाव के नतीजे आए करीब 48 घंटे से ज़्यादा हो चुके हैं, लेकिन मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सस्पेंस अब भी बरकरार है.
सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि दिल्ली में कांग्रेस के आलाकमान ने अशोक गहलोत के नाम पर मुहर लगा दी है.
दूसरी ओर सीएम पद के एक और दावेदार सचिन पायलट पार्टी के फैसले को मानने को तैयार नहीं हैं.
गूगल ने अपनी ‘इयर इन सर्च 2018’ की लिस्ट जारी कर दी है.
गूगल हर साल के आखिर में ‘Year in Search’ रिलीज़ करता है, जिसमें पूरे साल में सबसे ज़्यादा सर्च किए गए टॉपिक की लिस्ट मौजूद होती है.
इस लिस्ट में स्पोर्ट्स, पॉलिटिक्स, मीडिया, इंटरनटेनमेंट जैसे कैटगरी दी जाती है. इस बार की लिस्ट में Sports और इंटरटेनमेंट ने टॉप पर जगह बनाई है.
सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने गुरुवार को निर्माता-निर्देशक बृजेंद्र पाल सिंह को भारतीय फिल्म व टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) का नया अध्यक्ष और संस्थान की नियन्त्रक परिषद का प्रमुख नियुक्त किया.
ओडिशा में चल रहे हॉकी वर्ल्ड कप जीतने का भारतीय टीम सपना नीदरलैंड्स ने तोड़ दिया. क्वार्टर फाइनल मैच में नीदरलैंड्स ने भारत को 2-1 से हरा दिया.
मैच का पहला गोल भारत ने दागा.
आकाशदीप ने 12वें मिनट में भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई. हालांकि पहला क्वार्टर खत्म होने से ठीक 2 सेकेंड पहले नीदरलैंड्स ने बराबरी कर ली.
वित्त मंत्री अरूण जेटली ने गुरुवार को सरकार और रिजर्व बैंक के बीच मतभेद की बात स्वीकारी है. उन्होंने कहा कि दो-तीन मुद्दे हैं जहां रिजर्व बैंक के साथ मतभेद है.
उन्होंने साथ में ये सवाल भी उठाया कि रिजर्व बैंक के कामकाज के तरीके पर चर्चा करने मात्र से ही इसे कैसे एक संस्थान को ‘नष्ट’ करना कहा जा सकता है.
अमेरिकी सीनेट ने गुरुवार को एक रिजॉल्यूशन पास किया जिसमें कहा गया है कि पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के लिए सऊदी अरब के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान जिम्मेदार हैं.
इसके साथ ही सीनेट ने सऊदी-यूएई के नेतृत्व में यमन में जारी युद्ध में अमेरिकी मिलिट्री के दखल के खिलाफ वोट किया.
जानिये देश और दुनिया की दस बड़ी खबरें
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
December 14, 2018
Rating: 5