Breaking News

बलिया : राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में शिप्रा को मिला चौथा स्थान , सनबीम स्कूल अगरसंडा बलिया की 11 वी की छात्रा ने किया स्कूल और जनपद का नाम रौशन

राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में शिप्रा को मिला चौथा स्थान
सनबीम स्कूल अगरसंडा बलिया की 11 वी की छात्रा ने किया स्कूल और जनपद का नाम रौशन
परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने दिया प्रशस्ति पत्र और 11 हजार का चेक
विद्यालय परिवार में खुशी , किया सम्मानित


बलिया 14 दिसम्बर 2018 ।।
 परिवहन आयुक्त उ0प्र0 लखनऊ कार्यालय के तत्वाधान में ‘सड़क दुर्घटना कारण एवं निवारण’ विषय पर मर्करी हाल ,इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान , गोमती नगर लखनऊ में
पिछले 12 दिसम्बर गुरुवार को आयोजित राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में बलिया की बेटी शिप्रा सिंह ने चौथा स्थान हासिल कर अपने विद्यालय और जनपद का नाम रौशन किया है । इस उपलब्धि के लिये कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) माननीय स्वतंत्र देव सिंह ने प्रशस्ति पत्र , और 11 हजार रुपये का चेक प्रदान करके सम्मानित किया । इस खबर के विद्यालय में पहुंचते ही खुशी की लहर दौड़ गयी । बता दे कि शिप्रा सिंह बलिया जनपद के प्रतिष्ठित स्कूल सनबीम अगरसंडा की 11 वी की छात्रा है और आजमगढ़ मंडल में विजेता बन कर लखनऊ में आजमगढ़ मंडल का प्रतिनिधित्व किया था । इस उपलब्धि पर खुशी का इजहार करते हुए विद्यालय के निदेशक डॉ अरुण सिंह गामा ने कहा है कि यह खुशी की बात है कि हमारे विद्यालय के बच्चे न सिर्फ एकेडमिक स्तर पर बल्कि खेल में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे है बल्कि चुने हुए विषयो पर भी अपनी रचनात्मक सोच से राष्ट्रीय फलक पर अपनी दावेदारी पेश कर रहे है । मै विद्यालय और जनपद को गौरवान्वित करने वाली शिप्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ ।



इससे पहले परिवहन आयुक्त उ0प्र0 लखनऊ कार्यालय के तत्वाधान में ‘सड़क दुर्घटना कारण एवं निवारण’ विषय पर मंडल स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय बालिका इंटर कालेज, आजमगढ़ में 5 दिसम्बर 2018 (बुधवार) को किया गया था जिसमे सनबीम स्कूल अगरसण्डा, बलिया की 11वी की छात्रा शिप्रा सिंह ने प्रथम स्थान हासिल कर विद्यालय एवं जनपद का नाम गौरवान्वित कर रू0 31000/- का चेक व प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया ।इससे पूर्व भी शिप्रा सिंह ने जनपद स्तरीय इसी प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी  आंजनेय सिंह ने इस उपलब्धि पर छात्रा को उज्ज्वल भविष्य की  शुभकामनाएं दी । विद्यालय के निदेशक डॉ0 कुंवर अरूण सिंह ने इस अवसर पर कहा कि सनबीम परिवार के लिए यह खुशी का क्षण है  और निश्चित ही हम राष्ट्रीय पदक के उपयुक्त दावेदार के रूप में उभरे है।
विद्यालय परिवार के अध्यक्ष संजय कुमार पांडेय , सचिव अरुण सिंह , प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा ने शिप्रा की इस उत्कृष्ट प्रदर्शन व सफलता की भूरि-भूरि प्रशंसा की है।