बलिया के कराटे खिलाड़ियों का लखनऊ मे बजा डंका : 6 स्वर्ण 4 कस्य पदक पर किया कब्जा
बलिया।। लखनऊ चौक स्टेडियम के लालजी टण्डन बहुउद्देशीय हॉल में 19- 20 जुलाई तक चलने वाले द्वितीय डब्ल्यू.एम.एस.के.एफ. ऑल इंडिया कराटे चैम्पियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए जनपद के कराटे खिलाड़ियों ने 6 स्वर्ण तथा 4 कांस्य समेत कुल 10 पदकों पर कब्जा जमा कर बलिया का परचम लहराया।वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान कराटे फेडरेशन उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में आयोजित चैंपियनशिप में सीनियर वर्ग के -50 किग्रा. भारवर्ग में प्रिंस कुमार को स्वर्ण, - 67 किग्रा. भारवर्ग में अनुराग भारती को कांस्य तथा महिला वर्ग के -61 किग्रा. भारवर्ग में गरिमा सिंह को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ।
एक तरफ जहां जूनियर बालिका वर्ग के -61 किग्रा.भारवर्ग में मुस्कान गुप्ता ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया, वहीं कैडेट वर्ग के -70 किग्रा.भारवर्ग में आसिफ अंसारी ने स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया,आयुषी सिंह को कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा। आठ वर्षीय आयुवर्ग के -30 किग्रा.भारवर्ग में काव्यांश चौरसिया ने कांस्य व दस वर्षीय आयुवर्ग में अर्पित पाण्डेय ने स्वर्ण पदक हासिल किया , 11वर्षीय आयुवर्ग के -35 किग्रा. भारवर्ग में आयुषी वर्मा को कांस्य ,+ 50 किग्रा. भार वर्ग में रिद्धि सिंह को स्वर्ण तथा12 वर्ष आयु वर्ग में तमन्ना वर्मा को कांस्य पदक प्राप्त हुआ।यह विज्ञप्ति स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ बलिया के सचिव सुमित कुमार झा ने दी ।