Breaking News

जानिये इंदिरा के तीसरे बेटे के बारे में जो अब बनने जा रहा है मध्यप्रदेश का सीएम ...




14 दिसम्बर 2018 ।।

लगभग 5 दशक से गांधी परिवार की वफादारी से साथ निभाने वाले , कांग्रेस पार्टी में इंदिरा गांधी के तीसरे पुत्र के रूप में कहे जाने वाले को अंततः एक निष्ठ भक्ति का सुफल मिल ही गया । कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के अगले सीएम के तौर पर कमलनाथ के नाम का ऐलान कर दिया है. भोपाल और दिल्ली में गुरुवार दिनभर चली बैठकों के बाद देर रात कांग्रेस ने उनके नाम पर मुहर लगा दी. सीएम पद के लिए दो पीढ़ियों के बीच जारी रस्साकशी में कमलनाथ विजेता बनकर उभरे हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ग्वालियर के युवा महाराज यानी ज्योतिरादित्य सिंधिया और राघवगढ़ के राजा दिग्विजय सिंह के बीच फंसे हुए तब उन्हें एक ऐसे उम्मीदवार की तलाश थी जो उन दोनों के बीच बैलेंस बना सके. ओबीसी बहुल इस राज्य में बैलेंस बनाने के लिए राहुल ने एक पंजाबी-बनिया को चुना.
नाथ राज्य के जातिगत समीकरणों में फिट नहीं बैठते, कुछ लोग इसे उनकी कमी भी मान सकते हैं. लेकिन छिंदवाड़ा क्षेत्र में उनकी मजबूत पकड़ है. छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर 1980 से अब तक वही जीतते आए हैं. यहां उनकी अच्छी पकड़ की एक बड़ी वजह यह भी है कि कमलनाथ भोपाल में कम और छिंदवाड़ा में अधिक नजर आते हैं. वह सिर्फ चुनाव के दौरान नहीं, पूरे पांच साल काम करते हैं.

देश के सबसे रईस नेताओं में होती है गिनती
कमलनाथ की गिनती देश के सबसे रईस नेताओं में की जाती है. 2014 में आमचुनाव के दौरान कमलनाथ ने जो हलफनामा चुनाव आयोग को दिया था उसके मुताबिक उनके पास लगभग 207 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति है. कमलनाथ और उनके परिवार के स्वामित्व में 23 कंपनियां भी हैं. कमलनाथ देश के पांच सबसे अमीर सांसदों में शामिल हैं. छिंदवाड़ा में कमलनाथ की अलीशान कोठी करीब 10 एकड़ में फैली हुई है. हालांकि उनका सारा कारोबार दोनों बेटे बकुलनाथ और नकुलनाथ संभालते हैं. चुनावी हलफनामे में कमलनाथ ने जिक्र किया था कि कमलनाथ ने अपनी बीवी को 4.6 करोड़ रुपये का कर्ज दे रखा है. कमलनाथ की पत्नी अलका के नाम 10.4 करोड़ की प्रॉपर्टी है.

गांधी परिवार के वफादारकमलनाथ को 1970 में संजय गांधी ने कांग्रेस में शामिल कराया था. तब से ही उन्हें गांधी परिवार का वफादार माना जाता है. इमरजेंसी में उनकी भूमिका के बाद "इंदिरा के दो हाथ, संजय गांधी और कमलनाथ" का नारा काफी चर्चित हुआ था तब से ये इंंदिरा गांधी के तीसरे पुुत्र के रूप मेें सुविख्यात हो गये . ये उन नेताओं में से एक हैं जिन्होंने राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनने के लिए मनाया था.

9 बार रह चुके हैं सांसद
वह 1979 में पहली बार छिंदवाड़ा से सांसद चुने गए. इसके बाद 1984, 1990, 1991, 1998, 1999, 2004, 2009 और 2014 में वे लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए.

आज तक सिर्फ एक बार हारे चुनावसाल 1996 में जैन हवाला केस में कमलनाथ का नाम आने की वजह से उन्हें टिकट नहीं दी गई थी. तब उन्होंने पार्टी पर अपनी पत्नी अल्का नाथ को टिकट देने का दबाव बनाया, उस वक्त उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने की धमकी तक दे दी थी. अल्का जीत गईं. इसके अगले ही साल कमलनाथ बीजेपी नेता और पूर्व सीएम सुरेंद्र लाल पटवा से चुनाव हार गए थे. यह किसी चुनाव में उनकी पहली और एकमात्र हार है.
(साभार न्यूज18)