बलिया : ददरी मेला में हुआ दर्दनाक हादसा, झूले से गिरकर युवती की मौत
ददरी मेला में हुआ दर्दनाक हादसा, झूले से गिरकर युवती की मौत
घटना के तत्काल बाद का वीडियो
बलिया 9 दिसम्बर 2018 ।। रीना उम्र 20 वर्ष पुत्री रविन्द्र प्रसाद (उप निरीक्षक यूपीपी लखनऊ) टहरौली थाना बांसडीह रोड बलिया की ददरी मेला में बड़ी चरखी से गिरकर मौत होने की सूचना है । घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि टघरौली निवासिनी रानी (20 वर्ष) पुत्री रविन्द्र ददरी मेला घूमने अपने परिवार के सदस्यों के साथ ददरी मेला घूमने आयी थी । परिवार के सदस्यों के (चाची और बुुुआ) साथ मेले में लगी बड़ी चरखी पर झूला झूल रही थी कि अचानक गिर गयी जिसे थाना मेला प्रभारी विवेक पांडेय ने तत्काल जिला अस्पताल पहुंचवाया , जहां चिकित्सकों ने रानी को मृत घोषित कर दिया । रानी की मौत की खबर सुनते ही परिवारी जनों में कोहराम मच गया । घर से तत्काल उसके चाचा उपेंद्र और चचेरे दादा नेपाली भी जिला अस्पताल पहुंच गये । शहर कोतवाल शशिमौली पांडेय ने मृतका के चाचा से पूर्ण जानकारी लेकर शव को पीएम के लिये भेजवा दिया । घटना की जानकारी होते ही सीओ सिटी अरुण कुमार सिंह भी अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी लिये । सूत्रों के अनुसार यह दुर्घटना संभवतः चक्कर आ जाने से गिरने से हुई है ।