Home
/
Unlabelled
/
बलिया : गंगा तट के मुक्तिधाम स्थल (शमशान घाट) पर चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स ने लगाया मूवेबल शेड, दाह संस्कार करने वालो को छाया देने के लिये लगाया शेड
बलिया : गंगा तट के मुक्तिधाम स्थल (शमशान घाट) पर चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स ने लगाया मूवेबल शेड, दाह संस्कार करने वालो को छाया देने के लिये लगाया शेड
गंगा तट के मुक्तिधाम स्थल (शमशान घाट) पर चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स ने लगाया मूवेबल शेड
दाह संस्कार करने वालो को छाया देने के लिये लगाया शेड
बलिया 9 दिसम्बर 2018 ।।
रविवार को चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स बलिया द्वारा गंगा नदी के किनारे स्थित मुक्तिधाम (शमशान घाट) पर अंतिम संस्कार हेतु आने वाली आम जनता को बैठने की सुविधा देने के बनाये गए विश्राम स्थल का लोकार्पण सिक्किम के अपर मुख्य सचिव ज्ञान प्रकाश उपाध्याय IAS द्वारा संपन्न हुआ ।
सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि का स्वागत बुके देकर किया गया. मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के संयोजक निजामुद्दीन मुन्ना बाबु ने चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स द्वारा अभी तक किये गए सामाजिक कार्यो के बारे विस्तार से बताया गया और भविष्य कि योजनाओं पर भी चर्चा की गयी ।
सचिव अमित अग्रवाल ने मुख्य अतिथि का परिचय कराते हुए बताया कि श्री उपाध्याय जी बलिया के ही मूल निवासी हैं । इनकी शिक्षा दीक्षा भी बलिया से हुई है और आप बलिया के विकास के प्रति हमेशा प्रयत्नशील रहते हैं और इसी क्रम में आज इस सामाजिक कार्य में इन्होंने स्वीकृति दी है ।
सभा को संबोधित करते हुए संस्था के पूर्व सचिव विजय शंकर गुप्ता ने बताया कि इस विश्राम स्थल के बन जाने से मुक्ति धाम पर अंतिम संस्कार हेतु आने वाली आम जनता को बारिश एवं धुप दोनों से बचाव होगा, और इस शेड के MOVABLE होने से इसे आगे पीछे सरकाया जा सकता है और बाढ़ के समय हटाया जा सकता है ।
लोकार्पण करने के पश्चात सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री उपाध्याय जी ने इस सामाजिक कार्य के लिए चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स बलिया को साधुवाद दिया तथा ऐसे सामाजिक कार्य के लिए सदैव सहयोग देने का आश्वासन दिया ।साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बलिया जनपद के सर्वंगीण विकास हेतु सामाजिक संस्थाओं, प्रबुद्ध जनों तथा प्रशासन को मिल बैठ कर एक रुपरेखा बनाकर कार्य करना चाहिए और इस अवसर पर उन्होंने गंगा नदी के तट पर सफाई कि व्यवस्था न होने पर चिंता दर्शाते हुए इसके लिए वृहद् कार्ययोजना बनाकर सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से कराने पर बल दिया ।
अध्यक्षता करते हुए चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष बलजीत सिंह सी०ए० ने मुख्य अतिथि के प्रति आभार प्रकट करते हुए बताया कि चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स बलिया, जनपद के वरिष्ठ उद्यमियों, व्यापारियों एवं प्रबुद्ध जनों की प्रतिष्ठित संस्था हैं जो कि एक तरफ जहां बलिया जनपद के औद्योगिक एवं आर्थिक विकास के लिए सतत प्रयत्नशील है वही दूसरी तरफ अपनी सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति भी सजग हैं इसी के तहत संस्था की सोच पूर्ण सुविधापूर्ण मुक्तिधाम बनाने की है जिसकी आज विश्राम स्थल बनाकर शुरुआत की गयी है यह प्रोजेक्ट चलता रहेगा और सुविधाओं में बढोत्तरी क्रमशः की जाती रहेंगी ।अध्यक्षता बलजीत सिंह C.A ने कार्यक्रम का संचालन भोला प्रसाद आग्नेय ने किया ।
इस अवसर पर मुन्ना बाबु, सचिव अमित अग्रवाल, विजय शंकर गुप्ता, संजय गर्ग, अनिल श्रीवास्तव, भोला प्रसाद आग्नेय, प्रभुनाथ गुप्ता, जय प्रकाश गुप्ता बबलू, रेयाज अहमद , जय कुमार चौबे, दया शंकर गुप्ता, राजेश कुमार, विनय कुमार, राकेश सिंह, अनिल गुप्ता, संजय सिंह, सुरजीत सिंह, राजू सिंह आदि उपस्थित रहे .
बलिया : गंगा तट के मुक्तिधाम स्थल (शमशान घाट) पर चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स ने लगाया मूवेबल शेड, दाह संस्कार करने वालो को छाया देने के लिये लगाया शेड
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
December 09, 2018
Rating: 5
