देवरिया : सलेमपुर के सुगही वार्ड में निकली कौशल जागरूकता रैली



सलेमपुर के सुगही वार्ड में निकली कौशल जागरूकता रैली 
सांसद प्रतिनिधि ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
कुलदीपक पाठक की रिपोर्ट
देवरिया 21 दिसम्बर 2018 ।। सलेमपुर कस्बा अंतर्गत प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना उद्योग विकास संस्थान सुगही वार्ड नंबर बारह से उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के पांच वर्ष पूरे होने पर कौशल जागरूकता रैली निकाली गई । रैली को सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा के प्रतिनिधि जयनाथ कुशवाहा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान श्री कुशवाहा ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा लाखों करोड़ों युवाओं को अपने पैरों पर खड़ा होने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे काफी युवा लाभान्वित हो रहे हैं । साथ ही इस संस्था के प्रबंधक व कर्मचारियों का धन्यवाद देता हूं कि ऐसे पिछड़े क्षेत्र में गांव के बेरोजगार युवा प्रशिक्षण लेकर अपने भविष्य को संवार रहे  है। रैली में संस्थान के सैकड़ों प्रशिक्षार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। रैली बापू इंटर कॉलेज होते हुए रेलवे स्टेशन पहुंचा और पुनः वापस संस्था के प्रांगण में संपन्न हुआ।इस मौके पर संस्था के संचालक योगेंद्र तिवारी, ट्रेनर सुमन्त तिवारी, इंजमाम उल हक अनिरुद्ध गुप्ता, प्रीति तिवारी, अभिषेक मिश्र, गौरव चौबे, बृजमोहन गुप्ता, बलराम विश्वकर्मा, नदीम खान आदि लोग मौजूद रहे।

Post Comment