बलिया : जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के द्वितीय स्थापना दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे महामहिम राज्यपाल
जननायक चन्द्रशेखर विवि के द्वितीय स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे राज्यपाल व डिप्टी सीएम
बलिया 20 दिसम्बर 2018: प्रदेश के राज्यपाल श्री रामनाइक जी 22 दिसंबर को जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के द्वितीय स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनके साथ उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी रहेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, राज्यपाल रामनाईक जी का हेलीकॉप्टर 22 दिसंबर को सुबह 11 बजे बसंतपुर स्थित विश्वविद्यालय के हेलीपैड पर उतरेगा। दोपहर 12 बजे विश्वविद्यालय के द्वितीय स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनके साथ डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी रहेंगे। डेढ़ घण्टे तक कार्यक्रम में रहने के बाद 1:45 बजे हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर जाएंगे।