Breaking News

बलिया : सौभाग्य योजना में 25 दिसम्बर तक नाम कराये दर्ज


सौभाग्य योजना में 25 दिसम्बर तक  नाम कराये दर्ज 

बलिया 20 दिसंबर 2018 ।।अधीक्षण अभियंता राम किशोर ने बताया है कि प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना सौभाग्य के अंतर्गत जनपद के समस्त ग्रामों तथा उनके मजरो का विद्युतीकरण एवं समस्त इच्छुक परिवारों को 25 दिसंबर तक विद्युत संयोजन निर्गत कर सौभाग्यशाली जनपद घोषित किया जाना प्रस्तावित है। योजना प्रारंभ होने से 123219 उपभोक्ताओं को विद्युत संयोजन से लाभान्वित किया जा चुका है। यदि किसी नागरिक को अभी तक सौभाग्य योजना के अंतर्गत विद्युत संयोजन प्राप्त नहीं हो पाया है या कोई मजरा विधुतीकरण से छूट गया हो तो तत्काल अपने निकटतम विद्युत कार्यालय में अथवा मोबाइल नंबर- 9450963746 अधिशासी अभियंता प्रथम, 94950963747 अधिशासी अभियंता द्वितीय, 8004931737 अधिशासी अभियंता तृतीय, 8004932171 अधिशासी अभियंता चतुर्थ, कार्यकारी संस्था मोबाइल नंबर- 9532989201तथा टोल फ्री नंबर-1912 पर अपनी शिकायत दर्ज कराये।