Breaking News

गोरखपुर : राष्ट्रपति के आगमन की तैयारी में दुल्हन की तरह सज रहा है गोरखपुर , गोरखनाथ मंदिर में रेड कार्पेट पर होगी श्री कोविंद जी का स्वागत ,रविवार शाम को हो रहा है महामहिम राष्ट्रपति का आगमन






राष्ट्रपति के आगमन की तैयारी में दुल्हन की तरह सज रहा है गोरखपुर , गोरखनाथ मंदिर में रेड कार्पेट पर होगी श्री कोविंद जी का स्वागत
रविवार शाम को हो रहा है महामहिम राष्ट्रपति का आगमन
गोरखपुर 8 दिसम्बर 2018 ।।
  राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार गोरखपुर में महामहिम रामनाथ कोविंद जी का आगमन पर यहां के लोगो और अधिकारियों द्वारा जोरदार स्वागत की तैयारी की जा रही है । गोरखपुर में पहली बार देश के प्रथम नागरिक (देश के राष्टपति) राम नाथ कोविद जी का आगमन हो रहा है, इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है, और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए है । चप्पे चप्पे पर पैनी नजर लगायी गई है और साथ ही पूरे गोरखपुर को दुल्हन की तरह सजाया गया है  खास करके उनके रूट मैप के रास्ते को (एयर फ़ोर्स से लेकर सर्किट हाउस और सर्किट हाउस से लेकर गोरखनाथ मंदिर) तक ।
 महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद संस्थापक सप्ताह समारोह के मुख्य महोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन के मद्देनजर गोरखनाथ मंदिर में तैयारियां जोरों पर हैं । इस कार्यक्रम के विशिष्ट अथिति राज्यपाल राम नाईक होंगे । सीएम योगी आदित्यनाथ के सानिध्य में होने वाले इस कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन व राष्ट्रपति भवन से आए सुरक्षा अधिकारियों ने मंदिर व आयोजन स्थल पर सुरक्षा इंतजामो का जाएजा लिया । साथ ही गोरखपुर के एसएसपी और जिला अधिकारी पल पल की निगरानी खुद रखे हुए है । महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद संस्थापक सप्ताह समारोह गोरखनाथ मंदिर में स्थित महंत दिग्विजयनाथ सभागार में मुख्य महोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह के साथ समापन होगा । राष्ट्रपति के विशेष दस्ते के अधिकांश अधिकारी शुक्रवार की शाम तक गोरखपुर सर्किट हाऊस
पहुंच गए । उन्होंने डीएम के साथ सर्किट हाउस, संबंधित रूट, गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था और कार्यक्रम स्थल का जाएजा लिया । राष्ट्रपति के कार्यक्रम के मद्देनजर ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में जिम्मेदारियां निभाने के लिए मण्डल के विभिन्न जिलों से एडीएम, एसडीएम और पुलिस विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंच गए हैं । इस पुरे कार्यक्रम में जिस हाल में ये पूरा कार्यक्रम होना है, उसमे तकरीबन 14 सौ के आस पास लोगो के बैठने की व्यवस्था की गई है और जिसमे तकरीबन साढ़े 7 सौ बच्चे शामिल है, जिन्हें पुरस्कृत किया जाना है, और बाकी बाहर डेढ़ हजार के आस पास लोगो के बैठने की व्यवस्था बनाई गई है ।
  राष्ट्रपति के आगमन को लेकर गोरखपुर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है, खास कर जिस रास्ते देश के राष्टपति का काफिला आयेगा, एयर फ़ोर्स से लेकर सर्किट हाउस और सर्किट हॉउस से लेकर गोरखनाथ मंदिर तक पूरे रोड से अतिक्रमण और बैनर पोस्टर को हटा दिया गया है, और सडक के किनारे दिवालो पर रंग बिरंगे चित्रकारी से सजोया गया है, और सडक किनारे लगे ओवर ब्रिजो पर लगे रोड लाइटों को एलीडी झालरों और रंग बिरंगे लाइटों से सजा दिया गया है, यानी अपने राष्टपति को लेकर गोरखपुर पूरी तरह से इन दो दिन दुल्हन की तरह नजर आयेगा, और चप्पे चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए है ।
    निश्चित रूप से गोरखपुर वाशियों के लिए ये दो दिन और खास कर 10 तारीख का दिन उनके लिए एहम होने वाला है, जब देश के राष्टपति उनके जिले में होंगे, और तकरीबन साढ़े 7 सौ बच्चे राष्टपति के हाथो पुरस्कृत होंगे, ये अद्भुत पल और अद्भुद नजारा सभी के लिए खास होने वाला है, जिसको लेकर संस्थापक सदस्यों सहीत जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है |

 सुनील गुप्ता (एसएसपी) गोरखपुर और प्रदीप राव (संस्थापक सदस्य महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद) ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार राष्ट्रपति का कब और कैसे आगमन कहा कहा से होगा आइये आपको वो भी बताते है ---
मंदिर के मुख्यद्वार से आएंगे राष्ट्रपति : राष्ट्रपति की कार गोरखनाथ मंदिर के मुख्यद्वार से प्रवेश करेगी, गोरखनाथ मंदिर के समक्ष रेड कार्पेट पर राष्ट्रपति उतरेंगे, उसके बाद राष्ट्रपति, राज्यपाल और मुख्यमंत्री रेड कॉरपेट पर चलते हुए गुरु गोरक्षनाथ एवं अखण्ड ज्योति का दर्शन-पूजन करेंगे, यहां जहा पर 101 की संख्या में वेदपाठी बालक संस्कृत वेदमंत्रों से स्वागत करेंगे, ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ एवं ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की पूजा अर्चना करने के बाद आशीर्वाद लेंगे, गोरक्षपीठाधीश्वर कक्ष में राष्ट्रपति, राज्यपाल,मुख्यमंत्री के अलावा महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर यूपी सिंह समेत कुल 26 लोग उपस्थित रहेंगे ।
राष्टपति के टाइम टू टाइम के प्रोग्राम की बात करे तो, वो कल शाम तरकीबन 4:55 मिनट पर गोरखपुर एयर पोर्ट पर पहुचेंगे, और फिर बाई कार सर्किट हाउस पहुचेंगे, और रात्रि विश्राम वही करेंगे, और अगली सुबह वो |

10:03 मिनट पर : राष्ट्रगान     

10:03 मिनट पर : महंत दिग्विजयनाथ व राष्ट्रसंत अवेद्यनाथ को श्रद्धांजलि.

10:09 बजे : सरस्वती वंदना.

10:13 बजे : शिक्षा परिषद का कुलगीत.

10:17 बजे : स्मृति चिह्न दिया जाएगा.   

10:20 बजे : छात्रों को गोल्ड मेडल.

10:30 बजे : मुख्यमंत्री का सम्बोधन.

10:40 बजे : राज्यपाल का सम्बोधन.

10:48 बजे : राष्ट्रपति द्वारा आशीर्वचन.

10:58 बजे : राष्ट्रगान.

11:00 बजे : राष्ट्रपति का एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान.

राष्ट