Breaking News

सुखपुरा बलिया : सुखपुरा पुलिस ने कच्ची शराब बनाने वालों पर की बड़ी कार्यवाई , 5 कुंतल लहन की नष्ट

सुखपुरा पुलिस ने कच्ची शराब बनाने वालों पर की बड़ी कार्यवाई , 5 कुंतल लहन की नष्ट 
रत्नेश सिंह की रिपोर्ट










सुखपुरा बलिया 23 दिसम्बर 2018 ।।
बलिया पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली के निर्देश से अवैध कच्ची शराब की बिक्री और निर्माण के रोकथाम के लिए चल रहे अभियान के तहत आज सुखपुरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है । पुलिस टीम ने लगभग 5 कुंतल लहन को पकड़कर नष्ट किया है । यह कार्यवाई सुखपुरा थाना क्षेत्र के बसन्तपुर गांव के निषाद बस्ती में की गयी है । बता दे कि सटीक सूचना के आधार पर सुखपुरा थानाध्यक्ष परमानंद द्विवेदी मय हमराह और हनुमानगंज चौकी इंचार्ज रविन्द्र पांडेय मय हमराह  और संयुक्त पीएसी बटालियन की संयुक्त टीम ने अचानक बसंतपुर सुरहा ताल पर ताबड़तोड़ छापेमारी की । जिससे अवैध कच्ची शराब बनाने वाले माफियाओं में हड़कंप मच गया ।वही भारी संख्या मे पुलिस बल को  बसंतपुर आते देख अवैध शराब बनाने वाले तस्कर मौके से फरार हो गए। सुखपुरा थानाध्यक्ष ने निषाद बस्ती की ओर अपने हमराहियो के साथ छापा डाला तो वहां की स्थिति देखकर दंग रह गये । पुलिस टीम  ने निषाद बिरादरी के छह सात घरों में छापेमारी की और  उसके बगल मे तालाब के किनारे प्लास्टिक डिब्बे में महुआ के कच्ची शराब बनाने के उपकरण सहित मिट्टी में गड़े हुए कच्ची शराब और  लहन मिली जिसे मौके पर ही लहन को नष्ट किया गया । जिस की मात्रा 4 से 5 कुंतल के करीब थी । सुखपुरा थानाध्यक्ष परमानंद द्विवेदी ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से अब बसंतपुर में शराब के कारोबार को बहुत अंकुश लगा है और इस तरह की कार्रवाई  निरंतर होती रहेगी ।