बलिया का सरकारी इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय जहां मासूम बच्चियों से लगवाई जाती है झाड़ू
बलिया का सरकारी इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय जहां मासूम बच्चियों से लगवाई जाती है झाड़ू
मधुसूदन सिंह की रिपोर्ट
बलिया 18 दिसम्बर 2018 ।। सरकार लाख दावा करें कि शिक्षा व्यवस्था पटरी पर आ गयी , प्राइवेट स्कूलों को टक्कर देने के लिये इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले गये , बच्चो को बैठने की सुविधा दी गयी ,कागजी योग्य अध्यापको की नियुक्ति भी की गई लेकिन बदले मानसिकता के अध्यापको को तैनात नही किया गया । नतीजा प्रदेश के अन्य विद्यालयों के कल्चर से इंग्लिश मीडियम के प्राथमिक स्कूलों के अध्यापक निकल नही पा रहे है और विद्यालय में पढ़ने वाली मासूम बच्चियों से झाड़ू लगवाने से लेकर अन्य बच्चों से साफसफाई करा रहे है । आज स्थिति यह है कि सरकार के सरकारी कर्मचारी अपनी मनमानी से बाज नही आ रहे हैं। ताजा मामला पंदह ब्लॉक के उससा में इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय का है जिसमे मासूम बच्चियों से झाड़ू लगवाया जा रहा हैं और अन्य बच्चे साफ सफाई कर रहे है ।यह बच्ची के माता पिता ने पढने के लिये इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने के लिये भेजा है लेकिन इन मासूमो से विद्यालय में काम कराया जा रहा है। खुद तो शिक्षक समय से आते नही और आते तो रौब झाड़ना शुरू कर देते हैं ।यूपी सरकार इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय से सीबीएसई बोर्ड़ से टक्कर देने की बात कर रही है।तो क्या ऐसे ही सीबीएसई बोर्ड को टक्कर देगी यूपी सरकार ? क्या इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय जहाँ मासूम बच्चियों से झाड़ू लगवाकर ? या गुडवत्ता परक शिक्षा देकर टक्कर देगी।हालाँकि इस विद्यालय को सिकन्दरपुर विधायक संजय यादव ने 08 माह पहले इस को गोंद लिया था। लेकिन विद्यालय को गोद लेना महज एक खाना पूर्ति सी रह गई हैं।विधायक संजय यादव कभी देखने तक नही आये की जिस विद्यालय को गोंद लिया उसकी दसा कितनी दयनीय हैं। कि मासूम बच्चियां विद्यालय में पढ़ने के बजाय झाड़ू लगाये।यह कितनी शर्म की बात हैं। इतना ही नही हुआ मासूम बच्चों से विद्यालय में गैस का चूल्हा लाने और ले जाने का काम कराया जाता हैं । तो आप चौकिये नही ये यूपी सरकार के इंग्लिश मीडियम के प्राथमिक विद्यालय हैं । जो योगी आदित्यनाथ अब ऐसे ही विद्यालय से सीबीएसई बोर्ड़ को टक्कर दे रहे हैं। जब बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय से जब इस घटना की जानकारी दी गई तो उनका कहना है कि हमे आपके माध्यम से यह जानकारी हुई हैं ,जाँच की जाएगी अगर इसमे जो दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
मधुसूदन सिंह की रिपोर्ट
बलिया 18 दिसम्बर 2018 ।। सरकार लाख दावा करें कि शिक्षा व्यवस्था पटरी पर आ गयी , प्राइवेट स्कूलों को टक्कर देने के लिये इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले गये , बच्चो को बैठने की सुविधा दी गयी ,कागजी योग्य अध्यापको की नियुक्ति भी की गई लेकिन बदले मानसिकता के अध्यापको को तैनात नही किया गया । नतीजा प्रदेश के अन्य विद्यालयों के कल्चर से इंग्लिश मीडियम के प्राथमिक स्कूलों के अध्यापक निकल नही पा रहे है और विद्यालय में पढ़ने वाली मासूम बच्चियों से झाड़ू लगवाने से लेकर अन्य बच्चों से साफसफाई करा रहे है । आज स्थिति यह है कि सरकार के सरकारी कर्मचारी अपनी मनमानी से बाज नही आ रहे हैं। ताजा मामला पंदह ब्लॉक के उससा में इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय का है जिसमे मासूम बच्चियों से झाड़ू लगवाया जा रहा हैं और अन्य बच्चे साफ सफाई कर रहे है ।यह बच्ची के माता पिता ने पढने के लिये इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने के लिये भेजा है लेकिन इन मासूमो से विद्यालय में काम कराया जा रहा है। खुद तो शिक्षक समय से आते नही और आते तो रौब झाड़ना शुरू कर देते हैं ।यूपी सरकार इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय से सीबीएसई बोर्ड़ से टक्कर देने की बात कर रही है।तो क्या ऐसे ही सीबीएसई बोर्ड को टक्कर देगी यूपी सरकार ? क्या इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय जहाँ मासूम बच्चियों से झाड़ू लगवाकर ? या गुडवत्ता परक शिक्षा देकर टक्कर देगी।हालाँकि इस विद्यालय को सिकन्दरपुर विधायक संजय यादव ने 08 माह पहले इस को गोंद लिया था। लेकिन विद्यालय को गोद लेना महज एक खाना पूर्ति सी रह गई हैं।विधायक संजय यादव कभी देखने तक नही आये की जिस विद्यालय को गोंद लिया उसकी दसा कितनी दयनीय हैं। कि मासूम बच्चियां विद्यालय में पढ़ने के बजाय झाड़ू लगाये।यह कितनी शर्म की बात हैं। इतना ही नही हुआ मासूम बच्चों से विद्यालय में गैस का चूल्हा लाने और ले जाने का काम कराया जाता हैं । तो आप चौकिये नही ये यूपी सरकार के इंग्लिश मीडियम के प्राथमिक विद्यालय हैं । जो योगी आदित्यनाथ अब ऐसे ही विद्यालय से सीबीएसई बोर्ड़ को टक्कर दे रहे हैं। जब बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय से जब इस घटना की जानकारी दी गई तो उनका कहना है कि हमे आपके माध्यम से यह जानकारी हुई हैं ,जाँच की जाएगी अगर इसमे जो दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।