Breaking News

हरिपुर गड़वार में 190 बच्चो को लगाया गया खसरा और रूबेला का टीका


हरिपुर(गड़वार)बलिया 18 दिसम्बर 2018 ।। गडवार क्षेत्र के आदर्श शिक्षण एवं हरिपुरी संगीत संस्थान हरिपुर व इंटर कालेज हरिपूर के प्रांगण में सोमवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन बलिया एमआर अभियान के अंतर्गत खसरा और रूबेला का टीकाकरण किया गया इसके अंतर्गत 6  से 15 वर्ष तक के 190 बच्चों का टीकाकरण किया गया।
डॉक्टर केशव नें  खसरा टीका के बारे में बच्चों को विधिवत जानकारी देते हुए बताया कि रूबेला वायरस बेहद खतरनाक है, जो गर्भवती महिलाओं में संक्रमित होने पर बच्चा मानसिक अपंग पैदा हो सकता है। इस वायरस को पूरी तरह निष्प्रभावी करने के लिए केंद्र सरकार नौ माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को रूबेलाजवाब:मीजल्स का टीका लगाने का अभियान चलाया है। इस मौके पर 
बीएचडब्ल्यू अनिता देवी के अलावा एएनएम गीता देवी ,आशा माया देवी सहित अन्य आशा बहुयें उपस्थित रही।
स्कूल के नोडल अधिकारी कन्हैया हरिपुरी,ने अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया।