Breaking News

गोरखपुर : सीएम के शहर में एक्शन मोड में अधिकारी ,जाने क्यों हाइवे पर चला अधिकारियों का डंडा !


सीएम के शहर में एक्शन मोड में अधिकारी ,जाने क्यों हाइवे पर चला अधिकारियों का डंडा !
ए कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 23 दिसम्बर 2018 ।।
 एक्शन मोड में योगी जी के अधिकारी, सीएम सिटी को सुन्दर और साफ़ बनाने के लिए सड़को पर उतरे अधिकारी । जी हां , एसपी ट्रैफिक सीएम सिटी की सड़कों को सुंदर दिखाने की होड़ में लगे रहते है, और इसी क्रम में आज सिटी मजिस्ट्रेट के साथ एक अभियान की शुरुआत की । इनका मानना है, कि शहर को बदसूरत बनाने में अतिक्रमण की अहम भूमिका रहती है और हाइवे पर अगर अतिक्रमण रहे तो पूरे शहर की छवि खराब नजर आती है । इसको लेकर आज दोनों अधिकारियो ने सड़क पर उतर कर इसकी शुरुआत की ।
 गोरखपुर यानी प्रदेश के मुख्यमंत्री का शहर, और ये माना जाता है कि अगर किसी शहर की छवि देखनी हो तो उसके सीमा से ही उसका पता लग जाता है । इसलिए शहर के बाहर निकल कर गोरखपुर के सीमा को टच करने वाली सड़क गोरखपुर-लखनऊ और गोरखपुर-कुशीनगर-देवरिया हाइवे से आज इसकी शुरुआत की गई । सबसे पहले सिटी मजिस्ट्रेट और एसपी ट्रैफिक ने फल मंडी जो की पूर्वांचल की सबसे बड़ी मंडी कही जाती है, इससे इसकी शुरुआत की । यहां पर सड़क के किनारे बेतरतीब और अवैध तरीके से खड़े वाहनों का चालान काटा, और जो भाग गया, उसकी वाहन पर चालान स्टीकर लगा कर उस पर कार्यवाही की । साथ ही सडक के किनारे दुकानदार जो हाइवे पर बढ़ कर दुकानदारी कर रहे है, उन्हें भी चेतावनी दी और उनके दारा कब्जे को हटवाया भी । कई किलोमीटर तक इसी तरह कार्यवाही करने के बाद और भारी भरकम अमले को देख कब्जे करने वाले और अवैध तरीके से कब्जा करने वालो में अफरा तफरी का माहौल हो गया । इस तरह की कार्यवाही हर दिन चलेगी इसका दावा अधिकारियो ने किया 
बाईट – आदित्य वर्मा (एसपी ट्रैफिक)



   एसपी ट्रैफिक के साथ मौजूद सिटी मजिस्ट्रेट ने भी मंडी का दौरा किया, यहां की स्थिति को देख काफी नाराजगी व्यक्त की, और दो दिनों का वक्त अतिक्रमण करने वालो को हटाने का  दिया सब ठीक करने का नहीं तो कठोर कार्यवाही करने की बात खाई, मंडी में व्याप्त गंदगी और अतिक्रमण के वजह से मंडी की व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है, जिसको लेकर नाराज हुए सिटी मजिस्ट्रेट ने दो दिन का समय देकर नोटिस जारी कर दिया गया है, और इसके बाद कार्यवाही करने की बात कही है ।
बाईट – अजीत सिंह (सिटी मजिस्ट्रेट)

वीओ – लगातर हो रही कार्यवाही और अधिकारियो के सडको पर उतरने से पहले के अपेक्षा अभी में काफी कुछ बदलाव नजर आने लागा है, और निश्चित रूप से ये कहना गलत नहीं होगा, कि योगी सरकार में योगी के अधिकारी भी लगातार एक्शन में नजर आ रहे है, और सडको पर उतर कर मदद के साथ साथ कार्यवाही भी कर रहे है ।