Breaking News

बलिया : स्वदेशी मेला 2018 में बोले सांसद भरत सिंह - स्वदेशी जागरण मंच तेज करें अपना आंदोलन

बापू भवन टाउन हॉल में लगा है स्वदेशी मेला 2018
खादी से लेकर ऊनी वस्त्र , नक्कासी वाले थैलों की लगी है दुकानें
गैर जनपदों के अलावा कश्मीर की भी आयी है दुकानें















बलिया 23 दिसम्बर 2018 ।।
   स्थानीय बापू भवन टाउन हॉल में स्वदेशी जागरण मंच बलिया के द्वारा स्वदेशी मेला 2018 का आयोजन किया गया है । इस मेले में  दो दर्जन से अधिक स्वदेशी वस्तुओं की दुकानें लगी हुई है । इस मेले में यूपी के विभिन्न जिलों के अलावा जम्मू कश्मीर से भी स्वदेशी बस्तुओ की दुकानें आयी हुई है । इस मेले में जहां खेती से सम्बंधित जानकारियां दी जा रही है वही दिव्यांगों के लिये जरूरी उपकरणों की भी दुकानें आयी हुई है । पोर्टेबल मेज कुर्सी लोगो को जहां अपनी ओर आकर्षित कर रही है तो वही कशीदाकारी से युक्त झोले की दुकान भी लोगो को खूब आकर्षित कर रही है । जम्मू कश्मीर की दुकानों पर लोग स्वेटर शाल, सदरी आदि की खूब खरीदारी कर रहे है । आज शाम को इस मेले में बलिया के लोकप्रिय सांसद भरत सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित करके सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत की । स्वदेशी जागरण मंच के पदाधिकारियों ने सांसद भरत सिंह को माला पहनाकर स्वागत करने के बाद भेंट स्वरूप तुलसी का पौधा दिया । व्यापार मंडल के लखनलाल गुप्ता और अरुण कुमार गुप्त के नेतृत्व में व्यापारियों ने अपनी समस्याओं से सम्बंधित पत्रक दिया । अपने संक्षिप्त संबोधन में श्री भरत सिंह ने स्वदेशी जागरण मंच के लोगो से इस आंदोलन को और गति तेज करने की सलाह दी । कहा कुछ वर्षों पहले जब यह आंदोलन शुरू हुआ था तब इसका प्रभाव लोगो पर व्यापक पड़ा था । लेकिन इस आंदोलन की शिथिलता से लोगो मे यह पकड़ कमजोर हो गयी है जिसको पुनः तेज करने की आवश्यकता है । श्री सिंह ने इस मेले में भ्रमण कर प्रत्येक दुकान पर रखे प्रोडक्ट के विषय मे जानकारी हासिल की । इस अवसर पर संघ के जिला सह संचालक डॉ विनोद सिंह, स्वदेशी जागरण मंच के संयोजक वंश नारायण राय ,संरक्षक लक्ष्मण सिंह , स्वदेशी प्रचारक अजय जी , जिला संयोजक धशिकान्त , विनय राय, राजू राय,पंकज उपाध्याय ,डॉ अरुण सिंह गामा, कमलेश सिंह, मुरली माहेश्वरी, मंगलदेव चौबे,नंद जी सिंह , और संतोष चौरसिया जिला पंचायत सदस्य भी मौजूद रहे ।