बलिया : औचक निरीक्षण के बाद दो खाद की दुकानें निलंबित , निर्धारित मूल्य से अधिक रुपये लेने पर जिला कृषि अधिकारी ने की कार्रवाई
औचक निरीक्षण के बाद दो खाद की दुकानें निलंबित
निर्धारित मूल्य से अधिक रुपये लेने पर जिला कृषि अधिकारी ने की कार्रवाई
बलिया 19 दिसम्बर 2018: जिला कृषि अधिकारी विकेश कुमार ने बुधवार को बांसडीह व मनियर की दो उर्वरक की दुकानों को निलंबित कर दिया। औचक निरीक्षण में दोनों दुकानों पर निर्धारित मूल्य से अधिक रुपए लेकर खाद बेचे जाने पर यह कार्रवाई की। उन्होंने थोक विक्रेताओं को भी चेताया है कि अगर निर्धारित मूल्य से अधिक पर खाद बेची तो उन पर भी कड़ी कार्रवाई होगी।
कृषि अधिकारी श्री कुमार ने किसानों से भी अपील की है कि उर्वरक खरीदते समय आधार नंबर निर्वाचन कार्ड या एसीसी नंबर के माध्यम से और खासकर पीओएस मशीन से ही उर्वरक खरीदें। उन्होंने बताया है कि जिले में यूरिया व डीएपी भरपूर मात्रा में उपलब्ध है। इसी महीने इफ्को, आईपीएल चंबल एवं शक्तिमान यूरिया की एक-एक रैक अा रही है। उल्लेखनीय है कि मिलावटी खाद्य कि विक्री न हो और निर्धारित मूल्य पर ही किसानों को खाद उपलब्ध कराई जा सके, इसके लिए खाद की दुकानों पर छापेमारी जारी है।
निर्धारित मूल्य से अधिक रुपये लेने पर जिला कृषि अधिकारी ने की कार्रवाई
बलिया 19 दिसम्बर 2018: जिला कृषि अधिकारी विकेश कुमार ने बुधवार को बांसडीह व मनियर की दो उर्वरक की दुकानों को निलंबित कर दिया। औचक निरीक्षण में दोनों दुकानों पर निर्धारित मूल्य से अधिक रुपए लेकर खाद बेचे जाने पर यह कार्रवाई की। उन्होंने थोक विक्रेताओं को भी चेताया है कि अगर निर्धारित मूल्य से अधिक पर खाद बेची तो उन पर भी कड़ी कार्रवाई होगी।
कृषि अधिकारी श्री कुमार ने किसानों से भी अपील की है कि उर्वरक खरीदते समय आधार नंबर निर्वाचन कार्ड या एसीसी नंबर के माध्यम से और खासकर पीओएस मशीन से ही उर्वरक खरीदें। उन्होंने बताया है कि जिले में यूरिया व डीएपी भरपूर मात्रा में उपलब्ध है। इसी महीने इफ्को, आईपीएल चंबल एवं शक्तिमान यूरिया की एक-एक रैक अा रही है। उल्लेखनीय है कि मिलावटी खाद्य कि विक्री न हो और निर्धारित मूल्य पर ही किसानों को खाद उपलब्ध कराई जा सके, इसके लिए खाद की दुकानों पर छापेमारी जारी है।