Breaking News

नगरा(बलिया): सड़क निर्माण शुरू कराने को लेकर सड़क पर उतरी महिलाये , 6 माह से लोक निर्माण विभाग ने बोल्डर डालकर छोड़ रखी है सड़क पर , प्रतिदिन दुर्घटनाओं से आजिज आ कर उठाया सड़क जाम करने का कदम

 सड़क निर्माण शुरू कराने को लेकर सड़क पर उतरी महिलाये , 6 माह से लोक निर्माण विभाग ने बोल्डर डालकर छोड़ रखी है सड़क पर , प्रतिदिन दुर्घटनाओं से आजिज आ कर उठाया सड़क जाम करने का कदम






दिग्विजय सिंह 
 नगरा बलिया 28 दिसम्बर 2018 ।। पिछले छह माह से जनप्रतिनिधियों से लेकर जिले के अधिकारियों द्वारा नगरा बेल्थरा मार्ग पर बड़े बड़े बोल्डर डालकर छोड़ी गई सड़क निर्माण के कार्य को अब तक शुरू नही होने पर हिंदी फिल्म का एक गीत इस क्षेत्र के सीधे सादे ग्रामीणों पर सटीक बैठता है ,वादा तेरा वादा वादे पे तेरे मारा गया , बन्दा मैं सीधा सादा वादा तेरा .. ।योगी सरकार में अधिकारियों का मन कितना बढ़ा हुआ है ,अखबारों में भी खबर छपने के बाद लोगो के द्वारा उच्चाधिकारियों को कई बार अवगत कराने के बाद भी जब नगरा बेल्थरा मार्ग पर गिट्टी डालकर छोड़ी गयी सड़क का निर्माण कार्य शुरू नही हुआ , से इनकी मन बढई और शासन का भी डर नही है , देखा जा सकता है । जब अधिकारियों ने संज्ञान ही नही लिया तो गुरुवार को इस सड़क के निर्माण कार्य को शुरू कराने के लिये स्थानीय महिलाओ ने मोर्चा खोल दिया जिससे प्रशासनिक अधिकारियों में खलबली मच गयी । बता दे कि नगरा बिल्थरारोड मार्ग के परसिया गॉव के पास गुरुवार की सुबह डेढ़ दर्जन महिलाये सड़क पर आ गई और सड़क पर बैठ गई ।महिलाओ के सड़क पर आने की खबर फैलते ही आस पास के ग्रामीण भी पहुंच गए ,जिससे नगरा बिल्थरारोड मार्ग पर  वाहनों का आवागमन बाधित हो गया और सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई ।महिलाये सड़क पर बोल्डर डाल कर छोड़ देने से आक्रोशित थी ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को सम्पर्क मार्ग पर जल्द काम कराने के आश्वाशन पर जाम समाप्त कराया ।तब आवागमन बहाल हुआ।                         
            बता दे कि क्षेत्र के मुहम्मदपुर गॉव के सम्पर्क मार्ग पर कार्य दायीं  संस्था पी डब्ल्यू डी  द्वारा  6 माह पहले बोल्डर डाल कर छोड़ दिया गया ।बोल्डर पर भसी डाल कर रोलर नही चलाया गया ।जिससे वाहन की कौन  कहे पैदल चलना भी मुश्किल था ।सबसे अधिक परेशानी इस गॉव की महिलाओं को था।वही इस सम्पर्क मार्ग पर एक दर्जन लोग वाहन और साइकिल से गिर कर घायल हो चुके है।ग्रामीणों ने डेढ़ किमी लम्बे सम्पर्क मार्ग पर बोल्डर पर रोलर चलाने के लिए कार्य दायीं संस्था के अलावे एसडीएम बेल्थरारोड से भी गुहार लगाई थी।कार्यदाई संस्था पर गुहार का कोई असर नही पड़ा।अंततः आक्रोशित होकर मोहम्मदपुर गांव की एक दर्जन महिलाए शहमीना की अगुवाई में नगरा बेल्थरा मार्ग के परसिया चट्टी के समिप रोड पर आ गई और सड़क के बीच मे बैठ गई।यह खबर परसिया, चकिया, मोहम्मदपुर फैलते ही ग्रामीण भी महिलाओं के समर्थन में सड़क पर आ गए।जिससे नगरा बेल्थरा मार्ग पर आवागमन ठप होने से वाहनों की लंबी कतार लग गई।ग्रामीणों के सड़क पर उतरने की खबर मिलते ही थानाध्यक्ष नगरा जाम स्थल पर पहुच गए। ग्रामीणों की समस्या जानने के बाद थाना प्रभारी द्वारिका प्रसाद पांडेय ने कार्यदाई संस्था के अधिकारियों व उपजिलाधिकारी बेल्थरारोड से वार्ता की।अधिकारियों द्वारा एक सप्ताह के अंदर काम कराने के आश्वासन पर महिलाओ व ग्रामीणों ने डेढ़ घण्टे बाद जाम समाप्त कर दिया।इस मौके पर क्रय विक्रय समिति सियर के अध्यक्ष हरिवंश यादव,कुद्दुस अंसारी, मो आसिफ आदि मौजूद रहे। अब देखना है कि यह आश्वासन भी पिछले आश्वासनों द्वारा ही सिर्फ आश्वासन ही रह जाता है कि सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो जाता है यक्ष प्रश्न है ।