बलिया तहसील में 60 भू माफिया चिन्हित , शीघ्र ही इनके खिलाफ सख्त कार्यवाई होने के संकेत : सूत्र
बलिया तहसील में 60 भू माफिया चिन्हित , शीघ्र ही इनके खिलाफ सख्त कार्यवाई होने के संकेत
मधुसूदन सिंह की रिपोर्ट
बलिया 23 दिसम्बर 2018 ।। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू की गई भू माफियाओं के खिलाफ कार्यवाई की मुहिम बलिया में शीघ्र ही परवान चढ़ने वाली है । सूत्रों की माने तो बलिया सदर तहसील में लगभग 60 भू माफियाओं को चिन्हित किया गया है । सूत्रों से मिली खबर के अनुसार इनके खिलाफ शीघ्र ही ताबड़तोड़ कार्यवाई करके जेल भेजने की रणनीति बन रही है । सीएम के आदेश के बाद जिलाधिकारी बलिया भवानी सिंह खंगरौता के निर्देशन में एसडीएम सदर अश्वनी कुमार श्रीवास्तव और तहसीलदार बलिया गुलाब चंद्रा की टीम ने गहन खोजबीन के बाद माफियाओं को चिन्हित करने में सफलता पाई है । सूत्रों का कहना है कि प्रशासन शीघ्र ही भू माफियाओं के नामों का भी खुलासा करेगा । इन भू माफियाओं की सूची में गंगा नदी के किनारे की जमीनों पर कब्जा जमाने वालो का नाम सर्वाधिक है । ग्राम समाज की जमीन कब्जा करने वालो का भी नाम इस सूची में है । बता दे कि गंगा नदी के किनारे वाले क्षेत्रों में भू माफियाओं द्वारा सैकड़ो एकड़ जमीन कब्जाई गयी है । प्रशासन ऐसे लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर कार्यवाई करने की तैयारी में दिख रहा है ।