Breaking News

बलिया : शनिवार की रात में बलिया तहसील प्रशासन ने फिर 50 असहायों को ओढ़ाया कम्बल , एसडीएम सदर और तहसीलदार बलिया ने बांटा कम्बल









शनिवार की रात में बलिया तहसील प्रशासन ने फिर 50 असहायों को ओढ़ाया कम्बल
एसडीएम सदर और तहसीलदार बलिया ने बांटा कम्बल
समाजसेवी चेयरमैन की चुप्पी चर्चा का विषय
मधुसूदन सिंह
बलिया 23 दिसम्बर 2018 ।। ज्यो ज्यो ठंडक का प्रकोप बढ़ता जा रहा है बलिया का जिला प्रशासन खासकर बलिया सदर तहसील के अधिकारियों में असहायों को ठंड से दिक्कत न हो , इसके लिये तत्पर दिखायी दे रहे है । एसडीएम सदर अश्वनी कुमार श्रीवास्तव और तहसीलदार बलिया गुलाब चंद्रा जब लोग अपने घरों में ठंड के कारण सो रहे होते है इन लोगो की टीम घूम घूम कर ऐसे लोगो को कम्बल बांट रही है जिनके पास न तो रहने का ठिकाना है न ही सर्दी से बचने के लिये कपड़े ही । शनिवार की रात में इन अधिकारियों की टीम ने शहर के छोटे बड़े मंदिरों के पास जीवन यापन करने वाले 50 लोगो को कम्बल देने का काम किया है । स्थानीय भृगु मंदिर में कम्बल वितरित करते समय सभासद विकास पांडेय लाला भी मौजूद रहे । प्रशासन द्वारा लगातार कम्बल बांटने से जहां लोगो द्वारा प्रशासन की तारीफ की जा रही है वही समाजसेवी के नाम पर चेयरमैन की कुर्सी पर बैठे अजय कुमार समाजसेवी की चुप्पी लोगो मे चर्चा का विषय बनी हुई है ? क्या चुनाव जीतने तक के लिये ही समाज सेवा थी ?
कम्बल वितरण के समय राजस्व निरीक्षक (सिटी इंचार्ज) राजकुमार श्रीवास्तव,आरआई तिखमपुर पीएन सिंह , लेखपाल गणों में महीप सिंह और हरवंश शामिल रहे ।