Breaking News

बलिया ब्रेकिंग :आधे घण्टे तक धूधू कर जला ट्रांसफार्मर , नही पहुंचा बिजली विभाग का कोई जिम्मेदार ,महज 500 मीटर दूरी पर ही है एसडीओ कार्यालय



बलिया ब्रेकिंग
आधे घण्टे तक धूधू कर जला ट्रांसफार्मर , नही पहुंचा बिजली विभाग का कोई जिम्मेदार ,महज 500 मीटर दूरी पर ही है एसडीओ कार्यालय
आधे घण्टे बाद पहुंची फायर सर्विस , बुझाई आग
शशिकुमार की रिपोर्ट










बलिया 28 दिसम्बर 2018 ।। बलिया का जिला प्रशासन या बिजली विभाग कितना चुस्त है इसका नजारा आज शाम छह बजे ट्रांसफार्मर में आग लगने के बाद देखने को मिला । जब ट्रांसफार्मर में आग पकड़ते ही स्थानीय लोग यूपी100 , फायर सर्विस और बिजली विभाग को सूचना देने के लिये फोन करते रहे लेकिन  बिजली विभाग का जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी तो नही आया हां आधे घण्टे बाद जब ट्रांसफार्मर पूरी तरह लगभग जल रहा था , उसके ऊपर का 11 हजार बोल्ट का तार टूट कर सड़क पर गिर चुका था , तब फायर सर्विस की गाड़ी आयी और कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाने में सफल हुई । घटना बलिया शहर के सबसे व्यस्त रहने वाले चौराहे विजयीपुर के राजकीय इंटर कालेज के गेट पर स्थित ट्रांसफार्मर में लगी आग की है । लोगो का आक्रोश इस बात को लेकर था कि अगर समय से सूचना देने के बाद बिजली विभाग , प्रशासन और फायर सर्विस के लोग समय से पहुंच गये होते तो जो ट्रांसफार्मर पूरी तरह जलकर खाक हो गया है वह बच सकता था । यही नही सौभाग्य से कोई घटना नही हुई नही तो अगर ट्रांसफार्मर फट जाता तो न जाने इस व्यस्त सड़क पर आने जाने वाले कितने राहगीरों को घायल कर देता , 11 हजार का जो तार टूट कर गिरा है उसकी चपेट में आने से कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी ।