देवरिया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी , दो बाइक चोरो से बरामद की 11 चोरी की हुई मोटर साइकिले
देवरिया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी , दो बाइक चोरो से बरामद की 11 चोरी की हुई मोटर साइकिले
कुलदीपक पाठक की रिपोर्ट
देवरिया 28 दिसम्बर 2018 ।। पुलिस अधीक्षक एन कोलांची के निर्देश व सदर कोतवाली प्रभारी के निर्देशन में अपराध निरीक्षक कोतवाली देवरिया शशांक शेखर राय अपनी पूरी टीम के साथ वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं रोकथाम अपराध हेतु शहर के कसया रोड स्थित रिलायन्स पेट्रोल पम्प रघवापुर के पास संदिग्ध व्यक्ति व संदिग्ध वाहन की चेकिंग कर रहे थे, जहां चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों को चोरी की दो मोटरसाईकिल के साथ पकड़ा गया। दोनों नें अपना नाम व पता क्रमशः अजय राव उर्फ रिंकू पुत्र अनिल राव निवासी-सकतुआ खुर्द थाना-तरकुलवा जनपद-देवरिया एवं दूसरे ने लालबाबू सिंह पुत्र स्व0 बिख्खु सिंह निवासी-सकतुआ खुर्द थाना-तरकुलवा जनपद-देवरिया बताया । पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछ-ताछ करने पर उनकी निशानदेही पर चोरी की अन्य 09 मोटरसाईकिलो को भी बरामद किया गया। इस प्रकार चोरी की कुल 11 मोटर साईकिल को कब्जे में लेते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय के लिए चालान कर दिया गया। पकड़े गये दोनों चोरो के पास से कुल 11 मोटरसाईकिलें बरामद की गई जिसमें हीरो कम्पनी की 07, होण्डा शाइन 01, बजाज कम्पनी की 01 , एल.एम.एल. कम्पनी की 01 , सुजुकी कम्पनी की 01 है।
कुलदीपक पाठक की रिपोर्ट
देवरिया 28 दिसम्बर 2018 ।। पुलिस अधीक्षक एन कोलांची के निर्देश व सदर कोतवाली प्रभारी के निर्देशन में अपराध निरीक्षक कोतवाली देवरिया शशांक शेखर राय अपनी पूरी टीम के साथ वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं रोकथाम अपराध हेतु शहर के कसया रोड स्थित रिलायन्स पेट्रोल पम्प रघवापुर के पास संदिग्ध व्यक्ति व संदिग्ध वाहन की चेकिंग कर रहे थे, जहां चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों को चोरी की दो मोटरसाईकिल के साथ पकड़ा गया। दोनों नें अपना नाम व पता क्रमशः अजय राव उर्फ रिंकू पुत्र अनिल राव निवासी-सकतुआ खुर्द थाना-तरकुलवा जनपद-देवरिया एवं दूसरे ने लालबाबू सिंह पुत्र स्व0 बिख्खु सिंह निवासी-सकतुआ खुर्द थाना-तरकुलवा जनपद-देवरिया बताया । पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछ-ताछ करने पर उनकी निशानदेही पर चोरी की अन्य 09 मोटरसाईकिलो को भी बरामद किया गया। इस प्रकार चोरी की कुल 11 मोटर साईकिल को कब्जे में लेते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय के लिए चालान कर दिया गया। पकड़े गये दोनों चोरो के पास से कुल 11 मोटरसाईकिलें बरामद की गई जिसमें हीरो कम्पनी की 07, होण्डा शाइन 01, बजाज कम्पनी की 01 , एल.एम.एल. कम्पनी की 01 , सुजुकी कम्पनी की 01 है।