Breaking News

बलिया : तहसीलदार संग विधायक ने जरूरतमंदों को ओढ़ाया कम्बल

तहसीलदार संग विधायक ने जरूरतमंदों को ओढ़ाया कम्बल

बलिया 28 दिसम्बर 2018: कड़ाके की ठंड पड़ने के साथ जरूरतमंदों के सहयोग के लिए प्रशासनिक अमला भी गंभीर हो गया है। ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्रों क्षेत्रों तक दिन के अलावा रात में भी भ्रमण कर कंबल वितरण किया जा रहा है। गुरुवार को भी सदर तहसील क्षेत्र के कई गांव में तहसीलदार गुलाब चंद्रा संग विधायक आनंद स्वरूप शुक्ल ने जरूरतमंदों को कंबल ओढ़ाया। कहीं-कहीं चिन्हित लोगों के अलावा भी अत्यंत गरीब व्यक्ति दिखे जाने पर उसे भी कंबल दिया गया। जीरा बस्ती में करीब दो दर्जन गरीबों को कम्बल मिला। कम्बल पाकर सबके चेहरे खुशी से खिल उठे।

इस दौरान भाजपा नेता अंजनी पांडेय, प्रधान जनाड़ी घनश्याम पांडेय, प्रधान नगवा विमल पाठक, लेखपाल मनोज यादव व अनिल राम सहित अन्य लोग मौजूद थे।