Breaking News

बलिया : छात्रवृत्ति फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 26 तक , मंत्री ओमप्रकाश राजभर मंगलवार को बलिया में


छात्रवृत्ति फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 26 तक

बलिया 24 दिसंबर 2018 ।।शैक्षिक सत्र-2018-19 में पिछड़ी जाति पूर्व दशम कक्षा- 9-10 में 1248 संदेहास्पद डाटा विद्यालयवार प्राप्त हुआ है। 22 दिसंबर के क्रम में पूर्वदशम कक्षा-9-10 में 292, पोस्ट मैट्रिक कक्षा- 11-12 में 542 तथा स्नातक/स्नातकोत्तर व अन्य व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में 2357 डाटा विद्यालयवार संदिग्ध पाए गए हैं। उस संदेहास्पद डाटा शिक्षण संस्थानों के लॉगिन पर सुधार हेतु उपलब्ध करा दिया गया है। संदेहास्पद डाटा संस्था द्वारा अपने लॉगिन से प्रिंट आउट प्राप्त करके वांछित अभिलेखों एवं आख्या सहित विभाग को उपलब्ध कराया जायेगा। तदोपरांत संस्था की आख्या की जांच जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति के निर्णय के अनुसार निरस्त अथवा स्वीकृत किया जायेगा। 
     जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया है कि पूर्वदशम कक्षा- 9- 10  एवं 11-12 डिग्री कॉलेज के विद्यालय/ संस्थाओं के संदेहास्पद छात्रवृत्ति डाटा में सुधार करते हुए उनकी स्पष्ट आख्या एवं वाचित अभिलेख प्रत्येक छात्रों के छात्रवृत्ति डाटा का तत्काल अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में 26 दिसंबर तक जमा करना सुनिश्चित करें । अन्यथा संदेहास्पद छात्रवृत्ति के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति से वाचित होने के उपरांत संपूर्ण उत्तरदायित्व संस्थाध्यक्ष की होगी।


बैठक 26 को

बलिया 24 दिसंबर 2018 ।।जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारोत की अध्यक्षता में 26 दिसंबर को दोपहर 03:30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के कार्यरत विभिन्न कर्मचारी संगठनों के अध्यक्ष/ मंत्री की एक बैठक आहूत की गई है। जिसमें जनपद के कर्मचारी संगठनों की मांगों/समस्याओं के निराकरण/निस्तारण के लिए विचार विमर्श किया जाएगा।
मा0 मंत्री जी का आगमन 25 दिसम्बर को

बलिया 24 दिसंबर 2018 ।। मा0 मंत्री, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश श्री ओम प्रकाश राजभर जी का आगमन जनपद में 25 दिसंबर को हो रहा है। 25 दिसंबर को 05:15 बजे रेलवे स्टेशन रसड़ा में पहुचेंगे और 05:30 बजे निरीक्षण भवन रसड़ा में क्षेत्रीय भ्रमण करेंगे।