Breaking News

देवरिया : 26 दिसम्बर को मेडिकल कालेज की सौगात देने देवरिया आएंगे सीएम योगी




26 दिसम्बर को मेडिकल कालेज की सौगात देने देवरिया आएंगे सीएम योगी
प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में व्यस्त
कुलदीपक पाठक की रिपोर्ट
देवरिया 24 दिसम्बर 2018 ।। मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ 26 दिसम्बर को राजकीय मेडिकल कालेज की बड़ी सौगात लेकर देवरिया आ रहे है । इस ऐतिहासिक क्षण को यादगार बनाने के लिये जिला प्रशासन ऐड़ी चोटी का जोर लगाये हुए है ।जिलाधिकारी स्वयं अपनी देखरेख में सारी तैयारियों को देख परख रहे है , वही भाजपा जिलाध्यक्ष भी इस अविस्मरणीय क्षण को यादगार बनाने के लिये पदाधिकारियों और कार्यकर्त्ताओ के साथ बैठकों को करके मेडिकल कालेज देने आ रहे सीएम को जन सैलाब के द्वारा आभार व्यक्त करने की रणनीति में लगे हुए है ।  सीएम योगी जनपद आगमन के दौरान राजकीय मेडिकल कालेज देवरिया का शिलान्यास एवं विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण करेगे तथा एक विशाल जनसभा  को भी सम्बोधित करेगें। प्रोटोकाल के कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री जी अपरान्ह् 01.35 बजे हेलीपैड सर्किट हाउस गोरखुपर से हेलीकाॅप्टर द्वारा प्रस्थान कर 01.50 बजे पुलिस लाईन देवरिया के हेलीपैड पर पहुॅचेगें। जहां से 01.55 बजे प्रस्थान कर कार्यक्रम स्थल राजकीय इंटर कालेज देवरिया में 02 बजे पहुॅचकर उपरोक्त परियोजनाओं का शिलान्यास/ लोकार्पण करेगें व जनसभा को सम्बोधित करेगें।  03.25 बजे से पुलिस लाईन देवरिया के हेलीपैड से लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जायेगें।